गया: परिजनों व पुलिस ने ली राहत की सांस डुमरिया के जदयू के प्रखंड अध्यक्ष उदय कुमार का बेटा रोशन कुमार (14 वर्षीय) को शनिवार की देर रात लौट आया. उसके परिजनों उसे गया रेलवे जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर से लेकर घर आये.
इसके बाद परिजनों व पुलिस ने राहत की सांस ली. ज्ञातव्य हो कि वह मगध कॉलोनी के रोड नंबर-एक में स्थित सीताराम सिंह के किराये के मकान में रहता था. गुरुवार की शाम तीन बजे रामपुर थाना क्षेत्र के चंदौती मोड़ पर स्थित राजदेव कोचिंग सेंटर में पढ़ने गया था. इसके बाद वह देर रात तक वापस नहीं लौटा, तो उसके पिता ने मगध मेडिकल थाने में शिकायत दर्ज करायी.
इधर, पिता श्री कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम करीब सात बजे रोशन ने उनके मोबाइल पर फोन किया. वह रो रहा था और डरा हुआ था. उसने बताया कि उसे पता ही नहीं है कि वह कहां है. इसके बाद उस नंबर पर पुन: संपर्क किया गया, तो वह फोन नंबर धनबाद रेलवे स्टेशन के पास स्थित एसटीडी बूथ का निकला. बूथ वाले ने बताया कि उक्त बच्च बहुत रो रहा गया.
लेकिन, वह गया जानेवाली ट्रेन जालंधर एक्सप्रेस में बैठ गया है. तुरंत गया रेलवे स्टेशन पर परिजनों को भेजा गया. करीब 12:45 बजे जालंधर एक्सप्रेस से उनका बेटा गया उतरा. इसकी सूचना मगध मेडिकल थाने की पुलिस को दे दी गयी. थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने उससे पूछताछ भी की.