फतेहपुर: फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू राम सहाय हाइस्कूल में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा ‘व्यवस्था परिवर्तन आज हमारे देश की आवश्यकता व इसमें छात्र-युवाओं की भूमिका’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गयी.
कार्यक्रम का उद्घाटन आरएसएस के जिला संघ चालक देवनाथ मेहरवान और अभाविप के मगध विश्वविद्यालय प्रमुख रूपेश कुमार ने किया. छात्रों को संबोधित करते हुए संघ चालक मेहरवार ने कहा कि आज देश की व्यवस्था बदलना जरूरी है, क्योंकि आजादी के इतने वर्षो बाद भी हम अंगरेजों की बनायी व्यवस्था पर चल रहे हैं. अंगरेजों ने भारतीयों के पोषण के लिए कानून बनाये गये थे. उस कानून को अब तक नहीं बदला गया है. आज भी आम भारतीय पोषित है.
इस अवसर पर आलोक कुमार के नेतृत्व में उत्तराखंड में आयी प्राकृतिक आपदा में मारे गये श्रद्धालुओं के आत्मा की शांति के लिए शोकसभा की गयी. कार्यक्रम के बाद फतेहपुर नगर इकाई का पुनर्गठन किया गया. इसमें पंकज कुमार को अध्यक्ष, मोनू कुमार को संयोजक, शशि शेखर, राजेश कुमार रोहित कुमार और गुंजन कुमार को सह संयोजक, सलोनी शरण को छात्र संयोजक, रजनीश कुमार को कोषाध्यक्ष व मुरारी पांडेय, राकेश कुमार, कुंदन तिवारी, विकास कुमार राय, पवन कुमार, हृदेश कुमार व धीरज पांडेय को कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया है. कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री अनूप कुमार और धन्यवाद ज्ञापन मुरारी पांडेय ने किया.