फोटो-मुख्य संवाददाता, गयाभैरवाष्टमी पर शुक्रवार को गोदावरी स्थित गुप्तकालीन श्रीभैरव मंदिर में धूमधाम से कपाल भैरव की पूजा होती है. मंदिर में श्रीभैरव को फरही-फुटहा व शराब चढ़ाया गया. शहर समेत आसपास के लोग भी भैरव की आराधना करने पहुंचे थे. मान्यता हैं कि यहां मनोयोगपूर्वक की गयी पूजा-आराधना के बाद मांगी गयी मन्नतें अवश्य ही पूरी होती है. बलि के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद बांटा गया. मंदिर के आस-पास प्रसाद की दुकानें सज गयीं. गौरतलब है कि पास में ही मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का आवास भी है. भीड़-भाड़ के मद्देनजर यहां पर्याप्त पुलिस बल तैनात किये गये थे. दोपहर 12 बजे से ही श्रद्धालु भैरव मंदिर पहुंचने लगे थे. आधी रात तक यहां भीड़ लगी रही. इस दौरान कई तांत्रिक भी साधना के उद्देश्य से पहुंचे थे. जीबी रोड, गोलपत्थर स्थित श्रीजयबाबा अष्ट भैरव मंदिर के प्रांगण में भी भैरवाष्टमी महोत्सव मनाया गया. मंदिर के पुजारी आचार्य अनंद शंकर पांडेय व अरुण कुमार मिक्षा ने यहां धार्मिक अनुष्ठान, पूजन व हवन कराया. श्रीभैरो मंदिर न्यास समिति के रामू केसरी के देखरेख में पूजा-पाठ व प्रसाद वितरण संपन्न हुआ. बगला स्थान स्थित श्रीभैरव मंदिर में भी पूजा-पाठ हुआ.
BREAKING NEWS
धूमधाम से हुई कपाल भैरव की पूजा
फोटो-मुख्य संवाददाता, गयाभैरवाष्टमी पर शुक्रवार को गोदावरी स्थित गुप्तकालीन श्रीभैरव मंदिर में धूमधाम से कपाल भैरव की पूजा होती है. मंदिर में श्रीभैरव को फरही-फुटहा व शराब चढ़ाया गया. शहर समेत आसपास के लोग भी भैरव की आराधना करने पहुंचे थे. मान्यता हैं कि यहां मनोयोगपूर्वक की गयी पूजा-आराधना के बाद मांगी गयी मन्नतें अवश्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement