गया: जागरूक व जिम्मेवार नागरिकों, खासकर युवाओं को एकजुट करने व उनके सोच को वैश्विक रूप देने के उद्देश्य से 23 जून को सोशल मीडिया (फेसबुक) की मदद से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. श्री श्री रवि शंकर फेसबुक का उपयोग प्रौद्योगिकी मंच के रूप में करना चाहते हैं. यह कार्यक्रम मुख्य रूप से युवाओं पर ही केंद्रित है.
इसमें युवाओं के प्रश्नों के जवाब दिये जायेंगे. प्रश्न पूछने वाले को फेसबुक के इवेंट पेज पर आर्ट ऑफ लिविंग की वेबसाइट पर अपना प्रश्न भेजने होंगे. इन प्रश्नों को श्री श्री के समक्ष रखा जायेगा, जिसका वह जवाब देंगे. कार्यक्रम को चार खंडों में बांटा गया है. पहले स्टेज में श्री श्री के निजी जीवन के क्लिप्स दिखाये जायेंगे.
दूसरे स्टेज में काटरून के माध्यम से श्री श्री की शिक्षा को दरसाया जायेगा. तीसरे स्टेज में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गंभीर मसलों पर चर्चा होगी और चौथे स्टेज में म्यूजिक वीडियो के साथ सामान्य प्रश्नों के उत्तर दिये जायेंगे.