गया: मानपुर पटवा टोली के 10 छात्रों ने आइआइटी (जेइइ-एडवांस) की परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल कर पिछले कई सालों की अपनी सफलता के रिकार्ड को बरकरार रखा है.
इस परीक्षा में सफलता का परचम लहरानेवालों में तेजनारायण प्रसाद पटवा के पुत्र एस नारायण, छत्रपति शिवाजी के पुत्र चंदन कुमार, भीम राज प्रसाद के पुत्र अनुराग राज, आलोक कुमार के पुत्र पराग कुमार, रोहित प्रसाद के पुत्र राजन कुमार, ज्ञानचंद प्रसाद के पुत्र किशन चंद, नरेश प्रसाद के पुत्र रौशन कुमार, काशी प्रसाद के पुत्र हरि प्रकाश, एतवारू प्रसाद के पुत्र सरोज कुमार, शंकर प्रसाद के पुत्र सुमित कुमार व मुकेश कुमार के नाम प्रमुख हैं.
सफल छात्रों में से प्राय: सभी के अभिभावक बुनकर का काम करते हैं या किसी न किसी रूप में इसी पेशे से जुड़े हैं.