14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूबे के मेडिकल कॉलेजों से हटेगा अतिक्रमण

गया: राज्य के मुख्य सचिव एके सिन्हा व स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी छह मेडिकल कॉलेज अस्पताल को अतिक्रमणमुक्त कराने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया. सभी संबंधित डीएम को 25 जून तक रिपोर्ट भेजने को कहा गया है. ताकि कॉलेज की […]

गया: राज्य के मुख्य सचिव एके सिन्हा व स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी छह मेडिकल कॉलेज अस्पताल को अतिक्रमणमुक्त कराने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया. सभी संबंधित डीएम को 25 जून तक रिपोर्ट भेजने को कहा गया है.

ताकि कॉलेज की जमीन का सीमांकन कर कार्रवाई की जा सके. समाहरणालय के सभाकक्ष में प्रभारी डीएम सह डीडीसी गिरिवर दयाल सिंह, एलआरडीसी नंदकिशोर चौधरी, एएनएमएमसीएच के प्राचार्य डॉ सोहन चौधरी, अधीक्षक डॉ सीताराम प्रसाद, सीएस डॉ कृष्ण बल्लभ प्रसाद सिंह, नगर प्रखंड के सीओ शैलेंद्र कुमार आदि ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लिया. प्राचार्य डॉ चौधरी ने कॉन्फ्रेंस में बताया कि एएनएमएमसीएच के पास 55 एकड़ 48 डिसमिल जमीन है. इसमें मात्र 43 एकड़ 85 डिसमिल का ही कॉलेज के नाम से खाता खुला हुआ है. आठ एकड़ 95 डिसमिल जमीन 41 लोगों का कब्जा है.

नये सर्वे में उनके नाम भी चढ़ चुके हैं. नगर प्रखंड के सीओ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि सभी 41 कब्जाधारियों के नाम से खाते खुल गये हैं. ऐसे में उन सभी से जमीन के केवाला की मांग की जा रही है. आवश्यक समझा गया, तो एलआरडीसी के न्यायालय मुकदमा किया जायेगा. उसके बाद ही अतिक्रमण हटाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें