गया/मानपुर: भुसुंडा-सलेमपुर पशु मेले की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाये गये मकानों पर फिर से बुलडोजर चलेगा. सोमवार को एसडीओ मकसूद आलम ने बताया कि मंगलवार को भाजपा का बिहार बंद शांतिपूर्वक निबटने के बाद व पंचायतों में लगाये जा रहे विकास व राजस्व शिविर खत्म होने के बाद तिथि तय कर अतिक्रमण हटाया जायेगा. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों अतिक्रमण कर बनाये गये करीब 400 मकानों को हटाया गया था. अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों को पर्याप्त समय दिया गया था. प्रशासन ने भरसक कोशिश की थी कि गरीबों का सामान बरबाद न हो.
मानपुर के अंचलाधिकारी सुरेश मालाकार ने बताया कि पिछले दिनों अतिक्रमण हटाने के लिए 228 लोगों को नोटिस दिया गया था. एसडीओ से आदेश मिलते ही अतिक्रमण हटाने का काम फिर शुरू कर दिया जायेगा. मालाकार ने कहा कि 192.66 एकड़ भुसुंडा-सलेमपुर पशु की जमीन है. इस पर प्रतिवर्ष कार्तिक व चैत माह में मेला लगता है और इससे नगर निगम को राजस्व की प्राप्ति होती है. उन्होंने बताया कि सरकार की योजना है कि मेले की पूरी जमीन में बाउंड्री वाल दी जाये, ताकि फिर से अतिक्रमण न किया जा सके. इस जमीन पर स्टेडियम बनाने की भी योजना है.
इंदिरा आवास की मांग
इस बीच, तोड़े गये मकानों में गरीब लोगों ने फिर शरण ले ली है. वे चादर-कपड़े पेड़ में टांग कर सहारा लिये हुए हैं. उनका कहना है कि यहां से प्रशासन ने हटा दिया, पर उन्हें इंदिरा आवास की सुविधा मिलनी चाहिए.