10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय के निर्माण में दिये जायेंगे 50 लाख : सीएम

बाराचट्टी, बाराचट्टी से मेरा पुराना संबंध रहा है. आर मध्य विद्यालय भदेया के उत्क्रमण की बात मेरे जेहन में थी.उसी को पूरा करने के लिए आया हूं. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को मध्य विद्यालय भदेया में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही. सीएम ने 112 साल पुराने मध्य विद्यालय को प्लस दो उच्च […]

बाराचट्टी, बाराचट्टी से मेरा पुराना संबंध रहा है. आर मध्य विद्यालय भदेया के उत्क्रमण की बात मेरे जेहन में थी.उसी को पूरा करने के लिए आया हूं. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को मध्य विद्यालय भदेया में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही. सीएम ने 112 साल पुराने मध्य विद्यालय को प्लस दो उच्च विद्यालय के उत्क्रमण की घोषणा करते हुए कहा कि इसके निर्माण के लिए पचास लाख रुपये की राशि दी जायेगी. बहुचर्चित शोभ धनगांई पथ के संबंध में कहा कि इसका बहुत जल्द निर्माण होगा व धनगांई में थाना भी खोला जायेगा. भाषण के शुरुआत में ही पूरे लय में रहे सीएम ने मगध विश्वविद्यालय के एक अधिकारी को प्रोटोकॉल पालन की नसीहत दी. विकास मित्र व टोला सेवकों को आ ान करते हुए कहा कि वे काम करें सरकार उन्हें हर सुविधा देगी. मोहनपुर के सिंदुआर, लाड़ु व बुमुआर पंचायत को बाराचट्टी से जोड़ने की बात कहते हुए कहा इस दिशा में सार्थक पहल की बात कहते हुए कहा कि इस दिशा में पहल होगी. लोगों को शराब से दूर रहने की नसीहत देते हुए स्वच्छ विचार मन में पालने पर जोर दिया. कार्यक्रम में विधायक ज्योति मांझी, मंत्री विनोद यादव, विधान पार्षद अनुज सिंह, उपेंद्र प्रसाद, आयोजक कमालुद्दिन खां, मिन्हाज खां,नवाब खां आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें