Advertisement
अपराधी ने पुलिस पर की फायरिंग
गया : पुलिस कार्रवाई से बेखौफ अपराधी गुड्डू तिवारी ने कोतवाली थाने के तुतबाड़ी मुहल्ले के विनय कुमार सिन्हा नामक एक व्यक्ति के घर के पास सोमवार को दिनदहाड़े पुलिस पर फायरिंग की. इसमें कोतवाली थाने के दो सिपाही व विनय कुमार सिन्हा बाल-बाल बच गये. 24 घंटे में लगातार तीसरी बार विनय कुमार सिन्हा […]
गया : पुलिस कार्रवाई से बेखौफ अपराधी गुड्डू तिवारी ने कोतवाली थाने के तुतबाड़ी मुहल्ले के विनय कुमार सिन्हा नामक एक व्यक्ति के घर के पास सोमवार को दिनदहाड़े पुलिस पर फायरिंग की.
इसमें कोतवाली थाने के दो सिपाही व विनय कुमार सिन्हा बाल-बाल बच गये. 24 घंटे में लगातार तीसरी बार विनय कुमार सिन्हा के घर के पास फायरिंग कर उसने कोतवाली थाने की पुलिस का होश उड़ा दिया है. इसके बाद कोतवाली इंस्पेक्टर उदय शंकर व उनकी टीम गुड्डू तिवारी की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी.
लेकिन, उसे पकड़ा नहीं जा सका. एसएसपी निशांत कुमार तिवारी व सिटी एसपी राकेश कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उसका आपराधिक रेकॉर्ड खंगालने का निर्देश दिया है. एसएसपी ने इंस्पेक्टर को निर्देश दिया है कि गुड्डू तिवारी को जमानत दिलाने में कोर्ट में कौन-कौन जमानतदार बने हैं. उनका इतिहास देखा जाये. जरूरत पड़े, तो उनसे भी पूछताछ की जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement