13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच पर 2.90 लाख का जुर्माना

गया/बोधगया: विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, गया शहर के अधिकारियों ने बुधवार को डेल्हा क्षेत्र में बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान बिना बिजली कनेक्शन लिये पांच घरों में टोका फंसा कर बिजली का उपयोग करते पाया गया. पांचों गृह स्वामियों पर 2,90,466 रुपये जुर्माना लगाते हुए डेल्हा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी […]

गया/बोधगया: विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, गया शहर के अधिकारियों ने बुधवार को डेल्हा क्षेत्र में बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया.

इस दौरान बिना बिजली कनेक्शन लिये पांच घरों में टोका फंसा कर बिजली का उपयोग करते पाया गया. पांचों गृह स्वामियों पर 2,90,466 रुपये जुर्माना लगाते हुए डेल्हा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

कार्यपालक अभियंता बिनोद प्रजापति ने बताया कि डेल्हा थाने के गौतम बुद्धा कॉलोनी में अखिलेश्वर कुमार व नरेश यादव के घर में टोका फंसा कर बिजली की चोरी की जा रही थी. इन दोनों पर क्रमश: 81257 रुपये व 121856 रुपये जुर्माना लगाया गया है.

इसी प्रकार न्यू कॉलोनी खरखुरा में मदन मुरारी प्रसाद, महेश गोस्वामी व राणा अजय कुमार सिंह के घरों में भी टोका फंसा कर बिजली चोरी करते पाया गया. इन तीनों पर क्रमश: 45955 रुपये, 29622 रुपये व 90466 रुपये जुर्माना किया गया है. साथ ही पांचों के विरुद्ध डेल्हा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

पकड़ी गयी आटा चक्की
मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कई गांवों में बिजली चोरों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान मंझौली गांव में बेनी यादव को टोका फंसा कर आटा चक्की चलाते पकड़ा गया. इन पर एक लाख 48 हजार का जुर्माना लगाया गया. मोरा गांव में अख्तियार खान को भी टोका फंसा कर आटा चक्की चलाते पकड़ा गया.

खान पर भी एक लाख 48 हजार का जुर्माना लगाया गया.
इसके अलावा मगध विश्वविद्यालय के द्वार के बाहर एक निजी मकान में बिना कनेक्शन के बिजली चोरी करते भूषण कुमार को पकड़ा गया. उन पर सात हजार का जुर्माना लगाया गया, जिसका भुगतान उन्होंने तुरंत कर दिया. बेनी यादव व खान के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें