17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4659 छात्र देंगे पीजी फाइनल परीक्षा

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने 14 जून से शुरू हो रहे स्नातकोत्तर (एमए) फाइनल की परीक्षा में परीक्षार्थियों को मोबाइल रखने पर सख्त रोक लगा दी है. परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल ले जाना सख्त मना है. साथ ही […]

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने 14 जून से शुरू हो रहे स्नातकोत्तर (एमए) फाइनल की परीक्षा में परीक्षार्थियों को मोबाइल रखने पर सख्त रोक लगा दी है. परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल ले जाना सख्त मना है.

साथ ही उन्होंने परीक्षा केंद्रों के आसपास गैर परीक्षार्थियों को रहने पर भी रोक लगा दी है. जारी आदेश में कहा गया है कि उक्त नियमों का अनुपालन नहीं करने पर परीक्षा अधिनियम के तहत संबंधित परीक्षार्थी व दूसरे लोग दंड के भागी होंगे.

पीजी की परीक्षा में 4659 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए मगध विश्वविद्यालय परिसर में अंगरेजी, अर्थशास्त्र, दूरस्थ शिक्षा, बुद्धिज्म, प्राचीन भारतीय एवं एशियाई अध्ययन, मनोविज्ञान व इतिहास विभागों, एएम कॉलेज गया, पटना स्थित गंगा देवी महिला कॉलेज व अरविंद महिला कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें