गया : गया शहर में पिछले एक सप्ताह में आलू, प्याज, टमाटर व झिंगी के अलावा फलों में सेव, केला व अमरूद सहित अन्य फलों की कीमतों में काफी उछाल आया है. आलू व प्याज का क्वालिटी के आधार पर भाव बढ़ रहा है. हालांकि, थोक में सब्जी लेने पर कुछ राहत है. लेकिन, खुदरा में सब्जी जेब पर भारी पड़ रही है. बाजारों में जिउतिया व विश्वकर्मा पूजा को लेकर चहल-पहल है. इसका असर बाजारों में भी देखा जा रहा है. कुछ फलों व सब्जियों के दाम इसी कारण भी बढ़े हैं.
* जेब पर भारी खरीदारी
सब्जी व फलों के भाव लोगों की जेबों पर भारी पड़ रहे हैं. लोगों का कहना है कि एक सप्ताह में ही सब्जियों व फलों के भाव बढ़ गये. महंगाई से घर का बजट बिगड़ गया है.