17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में उपलब्ध हो दवा : आयुक्त

गया: स्वास्थ्य सभी के लिए आवश्यक है. इस कारण स्वास्थ्य विभाग से सभी का संबंध होता है. बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना इस विभाग का मुख्य उद्देश्य है. यह अधिकारी व कर्मचारियों की ईमानदार से ही संभव है. उक्त बातें प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल ने मंगलवार को प्रमंडल स्तरीय अंतर विभागीय स्वास्थ्य समन्वय समीक्षा बैठक […]

गया: स्वास्थ्य सभी के लिए आवश्यक है. इस कारण स्वास्थ्य विभाग से सभी का संबंध होता है. बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना इस विभाग का मुख्य उद्देश्य है. यह अधिकारी व कर्मचारियों की ईमानदार से ही संभव है. उक्त बातें प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल ने मंगलवार को प्रमंडल स्तरीय अंतर विभागीय स्वास्थ्य समन्वय समीक्षा बैठक में कही. उन्होंने ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण कार्यक्रम की जिला वार समीक्षा करते हुए कहा कि सफल टीकाकरण से ही बड़े-बड़े उद्देश्यों की पूर्ति हो सकती है.

अगर बीमारियों से बच्चों की मौत न हो, तो तो अभिभावक कम बच्चे रखेंगे. इस प्रकार परिवार नियोजन कार्यक्रम सफल हो जायेगा. उन्होंने सभी डीएम को मासिक समीक्षा बैठक करने का निर्देश देते हुए सभी विभागों से समन्वय बनाये रखने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि महिलाओं को मुख्य धारा में लाने से समाज स्वस्थ रहेगा. बच्चों की नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच जरूरी है. हर हाल में मरीजों तक दवा की उपलब्धता सुनिश्चित हो और कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाय. बैठक में इस बात पर चिंता जताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में वेटिंग मशीन उपलब्ध कराये जाने के बावजूद बच्चों का नियमित रूप से वजन नहीं लिया जा रहा.

बच्चों की लंबाई मापने की तो कोई व्यवस्था ही नहीं. ऐसी स्थिति में दीवार में स्केल बनाने का निर्देश दिया गया, ताकि बच्चों की ऊंच्चई मापी जा सके. बैठक में गया के प्रभारी डीएम सह डीडीसी गिरिवर दयाल सिंह, औरंगाबाद के डीएम अभय कुमार सिंह, नवादा के डीएम आदेश तितरमारे सहित जहानाबाद व अरवल के डीएम और प्रमंडल के क्षेत्रीय उप निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं, आरपीएम, सिविल सजर्न, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डीपीएम, आइसीडीएस के डीपीओ, पीएचईडी के अभियंता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें