12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन जमा करें बिल

गया: बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी. अब बिल जमा करने के लिए घंटों लंबी लाइन में खड़ा रहने की जरूरत नहीं है. उपभोक्ता बिजली बिल ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. यह सुविधा सोमवार से गया के उपभोक्ताओं के लिए मुहैया करा दी जायेगी. यह जानकारी राज्य के मुख्य सचिव एके सिंह ने सोमवार को वीडियो […]

गया: बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी. अब बिल जमा करने के लिए घंटों लंबी लाइन में खड़ा रहने की जरूरत नहीं है. उपभोक्ता बिजली बिल ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. यह सुविधा सोमवार से गया के उपभोक्ताओं के लिए मुहैया करा दी जायेगी.

यह जानकारी राज्य के मुख्य सचिव एके सिंह ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बिजली आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दी. उन्होंने रेवन्यू कलेक्शन बढ़ाने के साथ बिजली की चोरी रोकने के लिए नियमित रूप से छापेमारी करने का निर्देश दिया.

अभियान के दौरान गड़बड़ी पाये जाने पर कनीय विद्युत अभियंता भी विद्युत उपभोक्ता के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करा सकेंगे. अब तक प्राथमिकी दर्ज कराने का अधिकार सहायक अभियंता से नीचे के अधिकारी को नहीं था.

मुख्य सचिव ने कहा कि टीम गठित कर नियमित रूप से उपभोक्ताओं को मुहैया करायी जा रही सुविधाओं व उपभोक्ताओं द्वारा जाने-अनजाने में बरती जा रही अनियमितता की समीक्षा के लिए डोर-टू-डोर जांच करें. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में गया के तीन पावर ट्रांसफॉर्मर बदलने का भी आश्वासन दिया गया. इसमें पावर सब स्टेशन, चंदौती, गांधी मैदान व पंचायती अखाड़ा का पांच एमबीए का पावर ट्रांसफॉर्मर शामिल है.

इसकी जगह 10 एमबीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने का प्रस्ताव है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल, उपविकास आयुक्त सह प्रभारी डीएम गिरिवर दयाल सिंह, मगध इलेक्ट्रिक सप्लाइ एरिया के डिप्टी जीएम अरुण कुमार शर्मा, कार्यपालक अभियंता विनोद प्रजापति, अरविंद कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें