12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमंडल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में सूरज अव्वल

गया: राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद, पटना के तत्वावधान में मंगलवार को प्लस टू जिला स्कूल में आयोजित प्रमंडल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में भी सूरज अव्वल रहा. सूरज महावीर इंटर कॉलेज का छात्र है. गत आठ अगस्त को आयोजित जिलास्तरीय संगोष्ठी में भी वह अव्वल आया था. सूरज को अब राज्यस्तरीय संगोष्ठी मुकाबले के […]

गया: राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद, पटना के तत्वावधान में मंगलवार को प्लस टू जिला स्कूल में आयोजित प्रमंडल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में भी सूरज अव्वल रहा. सूरज महावीर इंटर कॉलेज का छात्र है. गत आठ अगस्त को आयोजित जिलास्तरीय संगोष्ठी में भी वह अव्वल आया था. सूरज को अब राज्यस्तरीय संगोष्ठी मुकाबले के लिए 27 अगस्त को पटना भेजा जायेगा.

‘सतत भविष्य के लिए कृषि में नव प्रवर्तन की संभावनाएं व चुनौतियां’ विषय पर प्रमंडल स्तरीय संगोष्ठी माध्यमिक विद्यालय व मध्य विद्यालय स्तर पर हुई. माध्यमिक विद्यालय स्तरीय संगोष्ठी में चार जिलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

इनमें महावीर इंटर कॉलेज के छात्र सूरज कुमार अव्वल रहे. नेशनल उच्च विद्यालय माफी (नवादा) के छात्र शिवम कुमार दूसरे स्थान पर रहे. मध्य विद्यालय स्तरीय संगोष्ठी में तीन जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें मध्य विद्यालय गोविंदपुर (नवादा) के छात्र नीतीश कुमार पहले व मध्य विद्यालय टेहटा (जहानाबाद) की छात्र हेमलता कुमारी दूसरे स्थान पर रहीं. संगोष्ठी का उद्घाटन बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव नर्मदेश्वर शर्मा ‘पन्ना’ ने व संचालन मारवाड़ी प्लस टू स्कूल के प्राचार्य सह मास्टर ट्रेनर ब्रजभूषण सिंह चौहान ने की. अतिथियों का स्वागत प्लस टू जिला स्कूल के प्राचार्य डॉ राजा राम सिंह ने की.

निर्णायक मंडल में डॉ अशोक कुमार, डॉ नफासत करीम व भगवान प्रसाद शर्मा शामिल थे. इस संगोष्ठी में चयनित प्रतिभागी 27 अगस्त को पटना में आयोजित राज्यस्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में भाग लेंगे. इस मौके पर क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक कार्यालय से प्रतिनिधि स्वरूप रजनीश कुमार व संजीत कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें