गया: ज्ञान भारती रेसिडेंसियल कॉम्प्लेक्स (बोधगया) में पृथ्वी दिवस व वन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओंने पर्यावरण को स्वच्छ रखने व पेड़ों को बचाने का संकल्प लिया. जिला वन पदाधिकारी (डीएफओ) नेषमणि ने पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. डीएफओ ने स्कूल के छात्र-छात्रओं को पर्यावरण को स्वच्छ रखने व पेड़ों की रक्षा करने का संकल्प दिलाया.
उन्होंने बताया कि वृक्ष मानव जीवन का आधार है. पेड़-पौधे शुद्ध हवा प्रदान करने के साथ-साथ फल भी देते हैं. फल मनुष्य का स्वस्थ बनाता है. पेड़-पौधे व जड़ी-बूटियों से दवाइयां बनायी जाती हैं. उन्होंने लोगों से बिजली बचाने व जल की बरबादी नहीं करने की अपील की.
क्षेत्रीय वन अधिकारी विमल कुमार ने कहा कि वृक्ष की पूजा इसीलिए की जाती है, क्योंकि वृक्ष से ही जीवन है. सभी को पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देना चाहिए. इस अवसर पर स्कूल के निदेशक रोमित कुमार ने छात्रों को पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित किया. छात्रों व शिक्षकों ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया. इससे पहले डीएफओ नेषमणि, वन पदाधिकारी विमल कुमार, वनपाल (बोधगया) वीरेंद्र कुमार, वनरक्षी दीपक कुमार, सोनू कुमार मिश्र, मुकेश राम व विनय राम को स्कूल के निदेशक रोमित कुमार, प्राचार्य विनोद कुमार भारद्वाज व उप प्राचार्य राजीव कुमार ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के रवींद्रनाथ शर्मा, रामनिवास प्रसाद व विमलेश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.