12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपी बिगहा में अपहरण कर हत्या

गया: गोपी बिगहा गांव के 22 वर्षीय युवक संजय मिस्त्री की मंगलवार की देर रात अपहरण कर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के केंदुआ टांड़ के बधार में धारदार हथियार से वार कर घटना को अंजाम दिया. संजय के पिता 45 वर्षीय रामजी मिस्त्री ने किसी तरह भाग कर अपनी […]

गया: गोपी बिगहा गांव के 22 वर्षीय युवक संजय मिस्त्री की मंगलवार की देर रात अपहरण कर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के केंदुआ टांड़ के बधार में धारदार हथियार से वार कर घटना को अंजाम दिया. संजय के पिता 45 वर्षीय रामजी मिस्त्री ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी.

इधर, इस घटना को लेकर बुधवार की सुबह से हंगामा शुरू हो गया. सूचना मिलने पर मगध मेडिकल थाने के इंस्पेक्टर ब्रज बिहारी पांडेय, एसआइ दीनानाथ सिंह, एएसआइ श्रवण सिंह व ऋषिदेव प्रसाद सिंह सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. उग्र परिजनों को अधिकारियों ने समझा कर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया. इस घटना से पड़ोसी गांवों में तनाव व्याप्त है. इंस्पेक्टर ने बताया कि रामजी मिस्त्री ने सिविल लाइंस थाने के खटकाचक के लटई यादव के बेटे रंजन यादव, दंगल यादव के बेटे दीपू यादव, भोला यादव के एक बेटे (कानबाली पहनता है), चंदर यादव के एक बेटे और मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के नैली गांव के दाहू यादव के बेटे कुटुंबा यादव व विनोद यादव के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

फसल चरने को लेकर हुआ था विवाद
रामजी मिस्त्री ने बताया- ‘गोपी बिगहा से सटे केंदुआ-बड़की टांड़ के पास राघवाचार्य मठ के महंत के चार बीघे खेत को बटाई पर लेकर मैं कई वर्षो से खेती-बाड़ी कर रहा हूं. इन्हीं खेतों के पास मेरी भी 10 कट्ठे जमीन है. गत एक अगस्त को मेरी खेत में धान की फसल जानवर के चरने को लेकर उक्त सातों आरोपितों से मेरे व मेरे बेटे की बक-झक हुई थी. इस दौरान आरोपितों ने साथ मारपीट की और पूरे परिवार को खत्म देने की धमकी भी दी.’ उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात बाप-बेटे खाना खाकर केंदुआ-बड़की टांड़ स्थित केबिन में सोने चले गये. इसी दौरान देर रात करीब दो बजे सभी आरोपितों ने केबिन को घेर लिया. वह किसी तरह बच कर भाग निकले. लेकिन, हमलावरों ने उनके बेटे को केबिन से निकाला और कुछ दूर आगे ले जाकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी.

क्या कहते हैं इंस्पेक्टर
इंस्पेक्टर ब्रज बिहारी पांडेय ने बताया कि धारदार हथियार से हमला कर संजय मिस्त्री की हत्या की गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सातों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल, मगध मेडिकल थाने की पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें