गयाः बिहार के गया जिला स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी के 37 युवा अधिकारी जूनियर कमीशन ऑफिसर के रूप में शनिवार को सेना में शामिल हो गये. गया स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी परिसर में आयोजित एक समारोह के दौरान थल सेना अध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह ने 37 युवा अधिकारियों को जूनियर कमीशन आंफिसर के रुप में सेना में शामिल किया.
इस अवसर पर उन्होंने 91 अन्य युवा अधिकारियों को एक वर्ष की बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण के बाद सेना के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीटेक पढ़ाई के लिए रवाना किया. सिंह ने पासिंग आउट परेड का निरीक्षण करने के बाद युवा अधिकारियों को संबोधित करते हुए जनलर बिक्रम सिंह ने कहा कि देश की सुरक्षा, सम्मान एवं हित सर्वोपरि है और उसके बाद उनकी सुविधा तथा आराम आता है. इस अवसर पर मौजूद अभिभावकों से जनरल सिंह ने कहा कि वे खुशकिस्मत हैं कि उनके बच्चों को सेना में अधिकारी के रूप में कमीशन मिला है. उन्होंने गया के ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी के कमाडेंट रेजिडेंस जनरल जीएस बिष्ट को युवाओं को कम समय में अच्छा प्रशिक्षण देने के लिए बधाई दी. इस मौके पर रेजिडेंस जनरल संजीव मधोक सहित कई सैन्य अधिकारी उपस्थित थे.