19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री दिवस पर किसानों को दिया जायेगा प्रशिक्षण

गया: जिले के सभी पंचायत मुख्यालयों में रविवार को श्री दिवस का आयोजन किया जायेगा. इस आयोजन की तैयारी को लेकर शुक्रवार को चंदौती बाजार समिति प्रांगण में जिला कृषि पदाधिकारी ने जिल के सभी कृषि पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें किसान सलाहकार भी मौजूद थे. इस दौरान कृषि पदाधिकारियों को डीएओ प्रकाश […]

गया: जिले के सभी पंचायत मुख्यालयों में रविवार को श्री दिवस का आयोजन किया जायेगा. इस आयोजन की तैयारी को लेकर शुक्रवार को चंदौती बाजार समिति प्रांगण में जिला कृषि पदाधिकारी ने जिल के सभी कृषि पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

इसमें किसान सलाहकार भी मौजूद थे. इस दौरान कृषि पदाधिकारियों को डीएओ प्रकाश चंद्र मिश्र ने गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसके लिए पंचायतों में और प्रचार-प्रसार की जरूरत है. श्री दिवस पर हर पंचायत में सौ किसानों को प्रशिक्षित किया जाना है, ताकि इस अभियान से अधिक से अधिक किसान जुड़ सकें. उन्होंने कहा कि श्री विधि अपना कर किसान अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. इस बात की जानकारी उन तक पहुंचाने के लिए यह बेहतर मौका है. इसके लिए किसानों को प्रोत्साहित करना भी जरूरी है. बीएओ इस अभियान का पर्यवेक्षण करेंगे.

बीज के धीमे वितरण पर नाराजगी
बैठक में डीएओ ने श्री व संकर धान के बीज व उपादान के धीमे वितरण पर नाराजगी जतायी और 10 जून तक किसी भी हालत में इसे पूरा करने की सख्त हिदायत दी. उन्होंने किसान सलाहकारों को ढैंचा की अविलंब बोआयी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. साथ ही जानकारी दी कि मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार कार्यक्रम के तहत मिले बीज को प्रखंड के चिह्न्ति विक्रेताओं को उपलब्ध करा दिया गया है. इसे किसानों के बीज जल्द बंटवाये.

बीज ग्राम का करें चयन
बीज ग्राम योजना के तहत प्रखंडों में पांच-पांच गांवों को चिह्न्ति करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि एकीकृत बीज ग्राम योजना के तहत मानपुर प्रखंड के बदहपुर व नगर प्रखंड के दुबहल गांवों का चयन किया गया है. इसी कार्यक्रम के तहत खिजरसराय, वजीरगंज व शेरघाटी के अरहर केलिए चयनित गांव को ही फिर अरहर के लिए बीज ग्राम बनाने का निर्देश दिया गया.

इस मौके पर आत्मा के परियोजना उप निदेशक नीरज कुमार वर्मा ने सभी बीएओ को धान के रोपनिहारों का प्रशिक्षण के लिए सूची तैयार करने व किसान पाठशाला से संबंधित कार्यक्रम की जानकारी दी. बैठक में केपी सिंह, सुदामा सिंह सहित काफी संख्या में कृषि पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें