गया: सिविल लाइंस थाने के दंडीबाग मुहल्ले में रहनेवाले जितेंद्र प्रकाश के घर में घुस कर दो युवकों ने 50 हजार रुपये चोरी करने का प्रयास किया. जितेंद्र की पत्नी उर्मिला देवी ने इसका विरोध किया. उन्होंने युवकों के हाथों से रुपये छिन लिये. दोनों युवकों ने उर्मिला के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए भाग निकले और बाद में मोबाइल फोन पर उर्मिला को जान से मारने की धमकी दी. इस मामले को लेकर उर्मिला ने सिविल लाइंस थाने में दोनों युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
क्या है मामला : प्राथमिकी में उर्मिला ने बताया है कि बगाही के संतोष व प्रेम दोनों भाई उनके परिवार से परिचित हैं. आये दिन दोनों उनके घर पर आते-जाते रहते थे. दोनों मगध मेडिकल थाने के केंदुई स्थित दीप पब्लिक स्कूल के बगल में रहते हैं. 29 जुलाई को दोनों उनके घर आये और बाहर के कमरे में बैठ गये. उसी कमरे में उनके पति के पैंट-शर्ट टंगे थे. उसमें 50 हजार रुपये रखे थे. उनके पति ठेकेदारी करते हैं. मजदूरों का भुगतान करने के लिए रुपये रखे थे. इसी दौरान संतोष पैंट में रखे रुपये निकालने लगा. इसी बीच वह पहुंची. उन्होंने उनके हाथ से रुपये छिन लिये. इस पर दोनों ने उनसे अभद्र व्यवहार किया. उसी दिन दोपहर को दोनों ने मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी दी.
क्या कहते हैं इंस्पेक्टर
सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नीहार भूषण ने बताया कि परैया थाने के बगाही के राजकुमार प्रजापति के बेटे संतोष कुमार व प्रेम कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले की छानबीन की जा रही है. मोबाइल फोन के कॉल डिटेल्स निकाले जा रहे हैं.