डोभी : डोभी थाने के हरदवन गांव में शुक्रवार को विकलांग सोमलाल महतो के 12 वर्षीय बेटे नीपू कुमार को अगवा कर मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले जा रहे अपहर्ताओं को महिलाओं ने खदेड़ दिया.
इस दौरान एक अपहर्ता महिलाओं के हत्थे चढ़ गया और बच्च भी अपहर्ताओं के चंगुल से बच निकला. मौके पर पहुंची पुलिस ने अपहर्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जानकारी के अनुसार, सोमलाल महतो के घर में दिनदहाड़े लाठी-डंडे व धारदार हथियारों से लैस करीब 20 युवक घुसे और उनके 12 वर्षीय बेटे नीपू कुमार को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले जाने लगे.
घर की महिलाओं ने शोर मचाया, तो सात मोटरसाइकिलों से आये युवक भागने लगे, लेकिन आसपास के खेतों में धान की रोपनी कर रही महिलाओं ने युवकों को खदेड़ा. इस बीच, मौका पाते ही नीपू उनके चंगुल से भाग निकला. इस दौरान महिलाओं ने एक आरोपित को पकड़ लिया. घटना की जानकारी पाते ही डोभी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गये युवक को हिरासत में ले लिया. युवक को पुलिस डोभी थाना लायी और पूछताछ की.
इधर, हरदवन गांव के हिमांचल कुमार, महेशी महतो, रामदेव महतो, कृष्ण देव प्रसाद, उमेश प्रसाद, कैलाश प्रसाद, भरत प्रसाद व कपिल देव प्रसाद आदि ने बताया कि शुक्रवार की सुबह मोहन महतो के बेटे रूपेश व उसके साथियों ने सोमलाल महतो के घर में उत्पात मचाया. घटना की जानकारी डोभी थाने की पुलिस को दी गयी.
लेकिन, पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. डोभी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि हरदवन के सोमलाल महतो व मोहन महतो के बीच किसी मामले को लेकर विवाद हुआ है. इस मामले की छानबीन की जा रही है.