परैया :परैया के जमालपुर खेल मैदान में चल रहे मेले में लगे झूले के टूटने से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं, एक 10 वर्षीय बच्चा घायल हो गया.
बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मृतक की पहचान परैया बाजार के भज्जू प्रसाद के 24 वर्षीय बेटे बबलू कुमार के रूप में हुई है़ खेल मैदान में शुक्रवार की रात अचानक टावर झूले की ट्रॉली खुलने से बबलू कुमार व उनका 10 वर्षीय भांजा गिर गये, जिसे मगध मेडिकल ले जाते समय बबलू की मौत हो गयी. वहीं, घायल बच्चे को मगध मेडिकल में भर्ती कराया गया.