19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेपेटाइटिस पर सामुदायिक जागरूकता बेहद जरूरी

गया : वैश्विक स्तर पर हेपेटाइटिस को लेकर आम जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष भी 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जायेगा. इसको लेकर संयुक्त सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय विकास शील ने राज्य के प्रधान सचिव व मिशन निदेशक […]

गया : वैश्विक स्तर पर हेपेटाइटिस को लेकर आम जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष भी 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जायेगा. इसको लेकर संयुक्त सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय विकास शील ने राज्य के प्रधान सचिव व मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को पत्र लिख कर निर्देश दिये हैं.

संयुक्त सचिव विकास शील ने पत्र के माध्यम से बताया है कि हेपेटाइटिस पर सामुदायिक जागरूकता की बेहद जरूरत है. इसमें व्यवहार परिवर्तन संचार की भूमिका अहम है. इसको ध्यान में रखते हुए 26 जुलाई से 28 जुलाई के बीच राज्य के लक्षित मॉडल उपचार केंद्रों को क्रियाशील करने की जरूरत है.
साथ ही इस दौरान राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के कुशल क्रियान्वयन के साथ उपचार व मॉनीटरिंग को बेहतर करने के लिए संबंधित कर्मियों के प्रशिक्षण को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये. इसके अलावा विश्व हेपेटाइटिस दिवस के मौके पर राज्य में क्रियाशील हेल्थ व वेलनेस सेंटरों पर अत्यधिक सामुदायिक सहभागिता के जरिये आम जागरूकता बढ़ाने की भी बात बतायी गयी है.
इनमें संक्रमण का होता है अधिक खतरा
जन्म के समय हेपेटाइटिस-बी का टीका नहीं लेने वाले
शरीर पर टैटू करवाने से
असुरक्षित यौन संबंध बनाने से
माता से गर्भस्थ शिशु को
नशीली दवा का सेवन करने से
हेपेटाइटिस पीड़ित से उसके पार्टनर को
बेहतर स्वच्छता नहीं रखने से
घर में किसी संक्रमित व्यक्ति के साथ रहने से
संक्रमित खून चढ़ाने से
इन पर दिया जायेगा जोर
व्यवहार परिवर्तन संचार व सामुदायिक जागरूकता
जन्म के समय शिशुओं को हेपेटाइटिस-बी का टीका
सबसे अधिक संक्रमित होने वाले समूह की जानकारी
खून चढ़ाने व इंजेक्शन सुरक्षा की जानकारी
सुरक्षित सामाजिक-सांस्कृतिक प्रथा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें