गया: पितृपक्ष में आनेवाले तीर्थयात्रियों की सुविधा व सुरक्षा के मद्देनजर मुगलसराय मंडल सहायक वाणिज्य प्रबंधक (एसीएम) एके शरण ने स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में मंगलवार को जिला प्रशासन, रेल अधिकारी, गयापाल तीर्थवृत्ति सुधारिणी सभा के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में साफ-सफाई, बिजली, पेयजल व सुरक्षा सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया.
इसमें तीर्थयात्रियों को यथासंभव सुविधाएं देने पर जोर दिया गया. एसीएम ने अधिकारियों से कहा कि इस बार पितृपक्ष में हर विभाग की ओर से तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाये, ताकि यात्रियों को दिक्कत न हो. इस दौरान अधिकारियों ने सुविधा उपलब्ध कराने में हो रही समस्याओं से एसीएम को अवगत कराया. डीएसपी (विधि व्यवस्था) सतीश कुमार ने कहा कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार ज्यादा सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जाये, ताकि यात्रियों को बेहतर सुरक्षा प्रदान की जा सके.
ट्रेन टाइम टेबल का डिसप्ले बोर्ड बाहर में भी लगाया जाये. एसडीओ मकसूद आलम ने कहा कि प्रतीक्षालय छोटा होने के कारण उसमें कम यात्री बैठ पाते हैं. इसलिए बाहर भी यात्रियों के लिए बैठने व आराम करने की सुविधा प्रदान की जाये. निर्माणाधीन प्लेटफॉर्म नंबर नौ पर डस्ट व मोरम डाल कर फर्श बनाया जाये. बैठक में तीर्थयात्रियों के लिए गया जंकशन पर हेल्पलाइन खोलने की योजना बनायी गयी है.
बैठक में डीपीआरओ अनंत कुमार, नगर आयुक्त रामविलास पासवान, एरिया मैनेजर आरएन मुखर्जी, स्टेशन प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद, एडिशनल सीएमएस डॉ वीवी सिंह, सहायक मंडल अभियंता मयंक अग्रवाल, कार्य निरीक्षक कमलेश कुमार, इंस्पेक्टर ऑफ वर्क मोहम्मद नूर आलम, मुख्य आरक्षण सुपरवाइजर केडी पांडेय, वाणिज्य पर्यवेक्षक लाल बाबू, मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक मोहम्मद शाबिर अली खान, मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक आरएन सिन्हा, विद्युत विभाग के एफ बैठा, सीएचआइ एके सिन्हा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिन्हा, स्टेशन मास्टर बीएन प्रसाद, पूछताछ सुपरवाइजर रमेश कुमार, टेलीकॉम विभाग के एपी वर्मा, जीआरपी के सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार व थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्र, आरपीएफ सीआइबी इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार व पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर आरआर सहाय, बृजनंदन पाठक, गजाधर लाल पाठक, अमरनाथ धोकड़ी, मणिलाल बारिक व शंभुनाथ बिठल आदि अधिकारी मौजूद थे.