बोधगया: मगध विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित स्नातकोत्तर फाइनल की परीक्षा की तिथि को बढ़ा कर जुलाई से शुरू कराने की मांग छात्र संघ ने की है. वर्तमान में परीक्षा की तिथि 14 जून से रखी गयी है. छात्र संघ के केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष रामनंदन कुमार ने परीक्षा की तिथि बढ़ाने से संबंधित एक आवेदन कुलपति को सौंपा है.
इससे पहले, बुधवार को मगध विश्वविद्यालय के सभी विभागाध्यक्षों द्वारा प्रस्तुत किये जा रहे पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में बैठे कुलपति आर के खंडेलवाल से मिलने की इजाजत अध्यक्ष ने मांगी गयी, लेकिन कुलपति ने अध्यक्ष को डीएसडब्ल्यू से मिलने की सूचना भेज दी. इसके बाद अध्यक्ष व उनके साथ रहे छात्रों में गुस्सा फुट पड़ा. छात्र कुलपति के विरोध में नारेबाजी करने लगे. काफी देर तक छात्रों ने नारेबाजी की. पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन का काम दूरस्थ शिक्षा विभाग में जारी था.
छात्र संघ द्वारा पीजी की परीक्षा की तिथि को बढ़ाने के पीछे तर्क दिया जा रहा है कि इसी माह में गरमी की छुट्टी के साथ ही सीएसआइआर व नेट की परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गयी है. अध्यक्ष ने बताया कि नियम के अनुसार, परीक्षा फॉर्म भरने के बाद कम से कम एक माह के बाद ही परीक्षा ली जानी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को पर्याप्त समय नहीं दिया गया है. उन्होंने पीजी की परीक्षा जुलाई में लिए जाने की मांग की है.
वोकेशनल की परीक्षा संपन्न
गया त्न मगध विश्वविद्यालय द्वारा संचालित वोकेशनल कोर्स की परीक्षा बुधवार को संपन्न हो गयी. परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न हुई. परीक्षा के अंतिम दिन बुधवार को गया कॉलेज परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में 145 और दूसरी पाली में मात्र चार परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न हुई.
उन्होंने बताया कि गुरुवार से गया कॉलेज केंद्र पर आर्यभट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग चतुर्थ वर्ष फाइनल इयर की परीक्षा शुरू हो गयी है. इसमें 242 परीक्षार्थी शामिल हुए. अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज परीक्षा केंद्र पर वोकेशनल कोर्स क ी परीक्षा में पहली पाली में 413 और दूसरी पाली में 230 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा नियंत्रक डॉ राज कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त संपन्न हो गयी.