12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया में कार-ट्रक की भिड़ंत, तीन मरे

बोधगया : गया-डोभी रोड पर सहादेवखाप स्थित राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय के समीप शनिवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे ट्रक व वैगनआर कार की भिड़ंत हो गयी. इस हादसे में गया शहर के दक्षिण दरवाजा रोड स्थित धौतपद पिंडवेदी (करसिल्ली) के डॉ मिथिलेश कुमार सिन्हा (70 वर्ष), उनकी पत्नी व ड्राइवर की घटनास्थल पर […]

बोधगया : गया-डोभी रोड पर सहादेवखाप स्थित राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय के समीप शनिवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे ट्रक व वैगनआर कार की भिड़ंत हो गयी. इस हादसे में गया शहर के दक्षिण दरवाजा रोड स्थित धौतपद पिंडवेदी (करसिल्ली) के डॉ मिथिलेश कुमार सिन्हा (70 वर्ष), उनकी पत्नी व ड्राइवर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. डॉ सिन्हा के पुत्र आशुतोष कुमार व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये.

घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. आशुतोष की पिछले महीना शादी हुई थी.

जानकारी के अनुसार, डॉ मिथिलेश कुमार सिन्हा वैगनआर कार से अपने परिवार के साथ शेरघाटी से लौट रहे थे. इसी बीच राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय के पास कार की एक ट्रक से भिड़ंत हो गयी. भिड़ंत के बाद ट्रक व कार सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार के परखचे उड़ गये. घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया. आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला.

सूचना पर बोधगया के डीएसपी सतीश कुमार, बीडीओ अजय कुमार, एमयू थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाने में पुलिस की मदद की. सहादेवखाप के उप मुखिया पप्पू खां ने बताया कि संभवत: आगे के दायें टायर के फटने के बाद ट्रक अनियंत्रित हो गया और कार से उसकी टक्कर हो गयी. घटना के बाद गया शहर के दक्षिण दरवाजा रोड स्थित करसिल्ली में मातम का माहौल है. डॉ सिन्हा दक्षिण दरवाजा रोड में क्लिनिक चलाते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें