एके-47 के पहरे में विष्णुपद मंदिर
गया : ष्णुपद मंदिर में अब सिर्फ मुख्य दरवाजे से ही श्रद्धालुओं की इंट्री होगी. विष्णुपद मंदिर में प्रवेश करने के सभी रास्तों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध कर दिये गये हैं. ये बातें एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने बतायीं. उन्होंने बताया कि रविवार को विष्णुपद मंदिर की सुरक्षा का जायजा लेने के दौरान विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सदस्यों द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर उक्त निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि मंदिर की पहरेदारी में अत्याधुनिक हथियार एके-47, एसएलआर, इंसास से लैस सैप के 10 जवानों को तैनात कर दिया गया है.
इसके अलावा सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार व सहायक अवर निरीक्षक राजेंद्र मंडल की भी तैनाती की गयी है. इन जवानों को मंदिर के पूरब छोर पर गजाधर घाट के ऊपर स्थित एक बिल्डिंग में तैनात किया गया है. इसके पहले मंदिर के मुख्य द्वार के बगल में स्थित विष्णु साधना भवन में सीआइएटी के 10 जवान व चार सैप के जवानों की तैनाती की गयी थी. साथ ही, महिलाओं पर नजर रखने के लिए चार महिला सिपाहियों की भी तैनाती गयी थी. एसएसपी ने बताया कि इन सभी जवानों पर मंदिर परिसर व आसपास के इलाके में हो रही हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया है. साथ ही, उन्हें इस बात से अवगत कराया गया है कि यहां देश-दुनिया के कोने-काने से श्रद्धालु आते हैं. उनके मन में बिहार पुलिस की बेहतर छवि पेश करने का यह एक अच्छा मौका है. श्रद्धालुओं के साथ विनम्रता से पेश आयें.
सिटी डीएसपी करेंगे मुआयना : सुरक्षा का जायजा लेने के दौरान एसएसपी ने सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नीहार भूषण, सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को कई बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिये. साथ ही सिटी डीएसपी को निर्देश दिया कि हर रात विष्णुपद मंदिर की सुरक्षा का औचक निरीक्षण किया जाये.