12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानपुर में राशन कार्ड के लिए फिर सड़क जाम

मानपुर : खाद्य सुरक्षा योजना का राशन कार्ड बनाने व उसके वितरण में गड़बड़ी के खिलाफ रविवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अबगिला-जगदीशपुर मुहल्ले के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने गया-नवादा मुख्य पथ को जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी टेंट व शामियाना लगा कर सड़क पर ही बैठ गये और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी […]

मानपुर : खाद्य सुरक्षा योजना का राशन कार्ड बनाने व उसके वितरण में गड़बड़ी के खिलाफ रविवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अबगिला-जगदीशपुर मुहल्ले के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने गया-नवादा मुख्य पथ को जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी टेंट व शामियाना लगा कर सड़क पर ही बैठ गये और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि मानपुर प्रखंड कार्यालय में दलालों का जमावड़ा है. दलालों ने अधिकारियों की मिलीभगत से अपने व रिश्तेदारों के नाम खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बनाये गये राशनकार्ड में जुड़वा दिये. इसमें वैसे परिवारों के नाम जुड़े हैं, जो पूरी तरह सुखी संपन्न हैं. पर, समाज के अंतिम पायदान पर गुजर-बसर करनेवाले परिवारों का राशन कार्ड नहीं बनाया गया है. जो अमीर हैं, उन्हें और अमीर बनाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन जो गरीब हैं, उन्हें भूखे मरने को मजबूर किया जा रहा है.

महिलाओं ने बताया कि अगर सरकार की योजना गरीबों के लिए बनी है, तो इसका लाभ सही लोगों को ही मिलना चाहिए. गरीबों का हक मारनेवालों के खिलाफ आवाज बुलंद की जायेगी. सूचना पाकर सदर एसडीओ मकसुद आलम, वजीरगंज डीएसपी मदन कुमार आनंद, मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर हरि हाजरा, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, बीडीओ श्याम मोहन सिंह सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया. सदर एसडीओ ने लोगों को बताया कि यह समस्या पूरे बिहार में उत्पन्न हुई है, जिसे राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है. इससे वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. समाधान होगा. करीब चार घंटे तक चले मान-मनौव्वल के बाद प्रदर्शनकारी सड़क से हटे.

भूख-प्यास से बिलबिलाते रहे बच्चे. रविवार की सुबह करीब नौ बजे लोगों ने सड़क जाम की. इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गयीं. प्रदर्शन के कारण गया-नवादा मुख्य पथ से बसों व अन्य वाहनों से गुजर रहे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. धूप में भूख-प्यास के कारण बच्चे रोते-बिलखते दिखे गये. इस दौरान कई राहगीरों ने प्रदर्शनकारियों से सड़क जाम हटाने के लिए मिन्नत की. गौरतलब है कि राशनकार्ड बनाने व उसके वितरण में हुई गड़बड़ी को लेकर शनिवार को गया-नवादा मुख्य पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बुल्ला शहीद के पास भाजयुमो के नेतृत्व में लोगों ने चार घंटे तक सड़क जाम की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें