मानपुर/गया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा गंधार गांव के पप्पू राम के बेटे 14 वर्षीय सुनील कुमार उर्फ डिगन की अगवा कर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने बुधवार की देर रात लोहे के तार से गला दबा कर शव को गांव से एक किलोमीटर दूर सिकहर-बाराडीह के पास रसलपुर गांव की ओर जानेवाली पइन में फेंक दिया. गुरुवार की सुबह पइन की ओर शौच करने गये ग्रामीणों ने एक शव को देखा और परिजनों को सूचना दी. वह 10वीं में पढ़ता था. पप्पू राम ने पांच लोगों के विरुद्ध हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मुफस्सिल थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष गुदड़ी शर्मा ने बताया कि इस मामले में बारा गंधार के हरेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, मिथुन सिंह, नीरू सिंह उर्फ धर्मेद्र व गुड्डू सिंह के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी की गयी, लेकिन सभी लोग फरार हैं. प्राथमिकी में पिता ने बताया है कि उक्त आरोपितों द्वारा लंबे समय से दबंगई की जा रही थी.
सुनील पढ़ने में काफी तेज था. पढ़ाई-लिखाई में बढ़ती रुचि के कारण वह उक्त लोगों की आंखों की किरकिरी बन गया था. उन्होंने बताया कि दबंगों ने करीब एक वर्ष पहले भी उनके व बेटे के साथ मारपीट की थी. लेकिन, आरोपितों की पुलिस पदाधिकारियों से सांठ-गांठ के कारण थाने में ही उक्त मामले में सुलह करा दी गयी. करीब तीन दिन पहले दबंगों ने घर में घुस कर जान मारने की धमकी भी दी थी.
साइकिल, बैग व मोबाइल की तलाश. सुनील गया शहर स्थित टी-मॉडल प्लस टू स्कूल में 10वीं का छात्र था. वह गया शहर के नयी गोदाम मुहल्ला स्थित एक कोचिंग में रोज पढ़ने जाता था और रात सात बजे तक घर लौट जाता था. बुधवार की शाम चार बजे स्कूल बैग व मोबाइल लेकर सुनील साइकिल से कोचिंग करने निकला था. रात करीब साढ़े सात बजे तक सुनील घर नहीं लौटा, तो परिजनों को चिंता हुई. परिजनों ने उसके मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन, वह बंद मिला. उसके सहपाठियों से भी मोबाइल फोन पर संपर्क किया. लेकिन, सुनील का कोई सुराग नहीं मिला. इससे परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका होने लगी. परिजनों ने अपने परिचितों के साथ पूरी रात आसपास के इलाके में सुनील की खोजबीन की. गुरुवार की सुबह सुनील का शव सिकहर-बाराडीह के पास पइन में मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया.