11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन के भिक्षुओं ने शुरू की विश्व शांति के लिए पूजा-अर्चना

बोधगया : विश्व शांति व जल संरक्षण की कामना के साथ चीन के भिक्षुओं व श्रद्धालुओं ने शुक्रवार से महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू की. वाटरलैंड पूजा के नाम से आयोजित पूजा-पाठ को लेकर चाइनीज भिक्षुओं ने शुक्रवार को चाइना बौद्ध मठ से पारंपरिक वेश-भूषा में महाबोधि मंदिर तक शोभा यात्रा निकाली. इसके बाद कुछ […]

बोधगया : विश्व शांति व जल संरक्षण की कामना के साथ चीन के भिक्षुओं व श्रद्धालुओं ने शुक्रवार से महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू की. वाटरलैंड पूजा के नाम से आयोजित पूजा-पाठ को लेकर चाइनीज भिक्षुओं ने शुक्रवार को चाइना बौद्ध मठ से पारंपरिक वेश-भूषा में महाबोधि मंदिर तक शोभा यात्रा निकाली. इसके बाद कुछ देर तक महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना व बोधिवृक्ष के नीचे प्रार्थना कर सभी भिक्षु वापस चाइना टेंपल लौट गये.
शनिवार को यहां संघदान के बाद महाबोधि मंदिर में पूजा-पाठ शुरू किया जायेगा. सात दिनों तक चलने वाले इस आयोजन के संदर्भ में चाइना टेंपल के उप मुख्य भिक्षु सी यूआन ने बताया कि चीन के मुख्य अबोट री जाओ के नेतृत्व में वाटरलैंड पूजा आयोजित की जा रही है. इसका मुख्य उद्देश्य विश्व में शांति व समस्त जीवों की रक्षा के लिए जल संरक्षण का संदेश पहुंचाना है.
पूजा में शामिल होने के लिए चीन से 80 भिक्षु व करीब 60 श्रद्धालु बोधगया पहुंचे हैं. यह पूजा अगले सात दिनों तक महाबोधि मंदिर में बोधिवृक्ष के नीचे आयोजित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें