गया/फतेहपुर: आनेवाले दिनों में रेलयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. गोमो स्टेशन पर रूट रिले इंटर लॉकिंग सिस्टम लगाये जाने के कारण रेलवे ने धनबाद रेलखंड पर चलनेवाली तीन जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इनमें 18625-18624 हटिया-पटना एक्सप्रेस, 301 -302 आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर और 13305-13306 धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल है. इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट भी बदले गये हैं.
नतीजतन, 16 से 24 जून तक रेल परिचालन प्रभावित रहेगा. इस दौरान गया से वाराणसी और रांची-धनबाद जानेवाले यात्रियों के लिए सफर कठिन हो सकता है. जानकारी के मुताबिक, धनबाद रेलखंड के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेशन, गोमो में नन इंटरलॉकिंग के कारण 16 से 24 जून तक रेल परिचालन प्रभावित रहेगा. इसके कारण कई ट्रेनें रूट बदल कर चलायी जायेंगी. हालांकि उक्त अवधि के दौरान यात्रियों की असुविधा को देखते हुए आसनसोल से मुगलसराय तक एक स्पेशल सवारी गाड़ी चलाने का निर्णय रेल विभाग ने लिया है.
यह सवारी गाड़ी सुबह चार बजे आसनसोल से खुलेगी़ डाउन में इस गाड़ी का समय र्निधारित अभी तक नहीं हुआ है. गया स्टेशन प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद ने बताया कि गया-धनबाद रेलखंड के गोमो स्टेशन पर रूट रिले इंटर लॉकिंग (आरआरआइ) सिस्टम लगाये जाने के लिए मेगा ब्लॉक लिया गया है. साथ ही हावड़ा, पुरी, भुवनेश्वर की ओर जाने वाली नौ ट्रेनों को पटना व बरकाकाना रूट से चलाया जायेगा. जानकारी के अनुसार, गोमो में 527 रूट एवं 120 रेल प्वाइंट हैं. धनबाद जंकशन से होकर चलनेवाली ट्रेन 12801 व 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, बरकाकाना होकर चलेगी. टाटा अमृतसर, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के अलावा कई ट्रेनें भी इसी रूट से होकर जायेंगी, जबकि हटिया-पटना एक्सप्रेस को झाझा होकर चलाया जायेगा.