गया: मगध मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग के आइसीयू में तीन दिन से भरती है एक साल का बड़े. लेकिन, स्थिति में कोई सुधार नहीं हो पा रही है. विभाग के सभी डॉक्टर बीमारी का पता लगाने में जुटे हैं. पर, अब तक पता नहीं चल सका है. विभागाध्यक्ष डॉ एके रवि बताते हैं कि बच्च मस्तिष्क की बीमारी से पीड़ित है. लेकिन, वह एक्यूट इनसेफ्लाइटिस नहीं है. शरीर के विभिन्न अंगों में कंपन व बेहोशी की स्थिति है. पर, बुखार नहीं है.
बच्च इस स्थिति में नहीं है कि रीढ़ से पानी निकाल कर जांच कराया जा सके. सोमवार को सिटी-स्कैन करा कर बीमारी का पता लगाने की कोशिश की जायेगी.
उन्होंने बताया कि बच्च फतेहपुर से लाया गया है. करीब दो साल पहले आठ माह की उम्र में उससे बड़ी बहन की मौत इसी बीमारी से हो चुकी हैं. यह वैज्ञानिक शोध का विषय है. उन्होंने बताया कि लक्षणों के आधार पर सभी प्रकार की दवाएं दी जा रही हैं.