13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभ्यता-संस्कृति को ऊंचाई देने का श्रेय शिक्षकों को : कृष्ण कुमार सिंह

आमस (गया) : देश के चर्चित कवि कुमार विश्वास की मौजूदगी में शेरघाटी में एक कार्यसंध्या के आयोजन के अवसर पर शिक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देनेवाले गुरुओं के सम्मान समारोह में एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह ने शिक्षकों को राष्ट्र का भविष्य निर्माता बताया. उन्होंने शिक्षण के क्षेत्र में देश-दुनिया की महान हस्तियों का […]

आमस (गया) : देश के चर्चित कवि कुमार विश्वास की मौजूदगी में शेरघाटी में एक कार्यसंध्या के आयोजन के अवसर पर शिक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देनेवाले गुरुओं के सम्मान समारोह में एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह ने शिक्षकों को राष्ट्र का भविष्य निर्माता बताया. उन्होंने शिक्षण के क्षेत्र में देश-दुनिया की महान हस्तियों का उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षक न हो तो, इंसानी समान जंगल की तरह दिखेगा.
हमारे देश की सभ्यता-संस्कृति को ऊंचाई पर पहुंचाने का श्रेय मेधावी व आदर्श शिक्षकों को जाता है. उन्होंने शिक्षकों को धन्यवाद करते हुए विश्वास जताया कि इनके दिखाये राह पर चल कर नयी पीढ़ी के शिक्षक देश व समाज हित में शिक्षण कार्य को और आगे ले जायेंगे. इससे पहले प्रभात खबर के संपादक (बिहार) अजय कुमार ने स्वागत भाषण करते हुए कार्यक्रम के औचित्य पर प्रकाश डाला.
उन्होंने मानव समाज के कल्याण व उत्थान में शिक्षकों की भूमिका का उल्लेख किया. श्री कुमार ने समाज हित विशेषकर छात्रहित में प्रभात खबर द्वारा आयोजित होनेवाले कार्यक्रमों की जानकारी दी. इसके बाद कवि कुमार विश्वास की कविताओं की शुरुआत हुई, जो अंत तक करीब हजारों की भीड़ को बांधे रखा. लोग केवल कार्यक्रम स्थल पर आते दिख रहे थे, जाते हुए नहीं. श्री विश्वास ने शेरघाटी कार्यक्रम में मौजूद अपार भीड़ की तारीफ की और हर बुलावे पर यहां आने का आश्वासन दिया.
शेरघाटी के रंगलाल हाईस्कूल में सोमवार को प्रभात खबर की ओर से आयोजित गुरु सम्मान समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह, प्रभात खबर के संपादक (बिहार) अजय कुमार, संपादक (गया संस्करण) कौशल किशोर त्रिवेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष लीलावती देवी, गुरुकुल के निदेशक जितेंद्र सिंह व पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. इस मौके पर एमएलसी ने कहा कि भारतीय समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के लिए प्रभात खबर सामाजिक जागरूकता लाने का प्रयास कर कर है.
उन्होंने प्रभात खबर की ओर से चलाये गये कई कार्यक्रमों की चर्चा की. श्री सिंह ने प्रभात खबर की टीम को बधाई दी व प्रशंसा की. मध्य विद्यालय, जोगापुर के सेवानिवृत्त शिक्षक यदुनंदन राम, रंगलाल हाई स्कूल के सेवानिवृत्त शिक्षक सत्यनारायण सिंह, गुरुकुल शेरघाटी के प्रिंसिपल निर्विन रोज, प्राथमिक विद्यालय कोरमथु के शिक्षक तथा मुस्कान फाउंडेशन के संस्थापक इमरोज अली सहित 22 शिक्षकों को गुरु सम्मान 2018 से सम्मानित किया गया.
सम्मानित किये गये शिक्षकों में शेरघाटी के विजयदत्त पाठक, गांधी आजाद पब्लिक स्कूल बैदा के प्राचार्य जहीर अनवर, प्रसिद्ध कवि नावक हमजापुरी, गुरुकुल शेरघाटी के शिक्षक मदन कुमार सिन्हा व इफ्तेखार अहमद, दिल्ली पब्लिक स्कूल गया के शिक्षक सौरभ गुप्ता व विजय श्रीवास्तव, आरजीएन पब्लिक स्कूल शेरघाटी के शिक्षक रणधीर कुमार मिश्रा व अमित मिश्रा, एलके इंटरनेशनल स्कूल शेरघाटी के प्रिंसिपल रंजीत कुमार पाठक, इजी इंग्लिश क्लासेज गया के निशांत कुमार, स्वामी विवेकानंद स्कूल ऑफ फिजिक्स के एसआर शाही, रामेश्वर सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के निदेशक डॉ विनय कुमार, रियान क्रिकेट शेरघाटी के कोच अबुजार पाठक, खो-खो कोच जितेंद्र कुमार व आकाश टेक्निकल गया के शिक्षक रणधीर कुमार शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें