गया : विगत गुरुवार को भारत बंद के दौरान पकड़ाये कुछ नाबालिग बच्चों को गिरफ्तार किये जाने के बाद हथकड़ी लगाने व हाजत में बंद किये जाने के मामले में बेलागंज थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया है. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि बेलागंज थानाध्यक्ष दीपक कुमार को शनिवार को लाइन हाजिर कर दिया गया.
उनकी जगह पर टेक्निकल सेल में तैनात राजीव रंजन को बेलागंज थाना का कमान सौंपा गया है. गौरतलब है कि गुरुवार को गिरफ्तार किये जाने के बाद पांच बच्चों समेत कुछ लोगों को बेलागंज से कोलवाली थाने लाया गया था. उसके बाद यहां नाबालिग बच्चों को भी हाजत में बंद कर दिया गया. शुक्रवार की शाम कोर्ट ले जाते समय बच्चों को हथकड़ी लगा कर कोर्ट ले जाया गया. बच्चों के हाजत में व हथकड़ी वाली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और हेल्पिंग ह्यूमन के प्रतिनिधि ने इसकी शिकायत राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के रजिस्ट्रार के पास की. रजिस्ट्रार ने एसएसपी से बात कर पूरी
नाबालिगों को हथकड़ी…
रिपोर्ट मांगी. एसएसपी ने शुक्रवार को ही बच्चों के हथकड़ी लगाने व हाजत में बंद किये जाने के मामले में एएसपी को जांच करने का आदेश दे दिया है. पकड़े गये बच्चों के परिजनों ने पुलिसिया कार्रवाई को बर्बरता करार देते हुए कोर्ट परिसर में मीडियावालों के समक्ष अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाये थे. उन्होंने घर में घुस कर मारपीट का भी आरोप लगाया था. गौरतलब है कि गुरुवार को भारत बंद के दौरान आंदोलनकारियों ने बेलागंज के बेल्हड़िया मोड़ पर गया-पटना रोड
को जाम कर दिया था. इस दौरान पहुंची पुलिस पर पथराव भी किये गये. पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े थे. इस कार्रवाई में डीएसपी (विधि व्यवस्था) समेत दर्जनों लोगों को चोटें आयी थीं. इस मामले में पुलिस ने 30 लोगों को नामजद समेत दो सौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की थी.
भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों के साथ गिरफ्तार किये गये थे नाबालिग भी
परिजनों ने पुलिस पर घरों में घुस कर मारपीट का लगाया था आरोप
एसएसपी ने एएसपी को सौंपी है मामले की जांच की जिम्मेदारी