13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुराइयां त्याग कर समाज की बेहतरी व तरक्की के लिए मांगी गयीं दुआएं

बकरीद पर गांधी मैदान में पढ़ी गयी सामूहिक नमाज पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दीं शुभकामनाएं गया : बकरीद के माैके पर अकीदतमंदाें ने बुधवार की सुबह गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रह्मानियन स्टेडियम में सामूहिक नमाज अदा की. इसके बाद रेलवे मैदान, जामा मस्जिद, छत्ता मस्जिद, मुन्नी मस्जिद, शाही मस्जिद, पीरमंसूर, बड़ी मस्जिद समेत […]

बकरीद पर गांधी मैदान में पढ़ी गयी सामूहिक नमाज

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने दीं शुभकामनाएं
गया : बकरीद के माैके पर अकीदतमंदाें ने बुधवार की सुबह गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रह्मानियन स्टेडियम में सामूहिक नमाज अदा की.
इसके बाद रेलवे मैदान, जामा मस्जिद, छत्ता मस्जिद, मुन्नी मस्जिद, शाही मस्जिद, पीरमंसूर, बड़ी मस्जिद समेत अन्य मस्जिदाें के पास नमाज पढ़ी गयी. कर्बला में भी काफी भीड़ रही. नमाज के बाद हिंदू-मुस्लिम सभी गले मिले व त्याेहार की एक-दूसरे को मुबारकबा.द दी. अकीदतमंदाें ने देश के लिए अल्लाह-त-आला से अमन, चैन, शांति व खुशहाली की दुआ मांगी. गांधी मैदान स्थित स्टेडियम में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी व सदर एसडीआे सूरज कुमार सिन्हा भी लोगों से मिले व मुबारकबाद दी.
इसके बाद कुर्बानी हुई आैर फिर लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर बने व्यंजनों का स्वाद लिया. यह सिलसिला दिन भर चलता रहा. इस दाैरान सुबह में करीब 10 बजे तक शहर में हर जगह खूब भीड़भाड़ देखी गयी. त्योहार को लेकर सुबह से ही बाजारों में रौनक दिखनी लगी थी़ बच्चों में खासा उत्साह देखा गया़ देर शाम तक लोगों के घरों में आने-जाने का सिलसिला जारी रहा.
नमाज अदा कर एक-दूसरे को गले से लगाया
डुमरिया. प्रखंड क्षेत्र के तमाम मस्जिदों में बुधवार को बकरीद की नमाज अदा की गयी. मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद मुसलमान भाइयों ने एक दूसरे से गले मिल कर त्योहार की मुबारकवाद दी. प्रखंड क्षेत्र के खैरा, डुमरिया, पोरखनचक, कोलहुबार, मैगरा, बिकुआ, नारायणपुर सहित तमाम जगहों में अवस्थित मस्जिदों में नमाज अदा की गयी. कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हो, या शांति भंग नहीं हो इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. जिला पुलस के अलावा एसटीएफ के जवानों को कई जगहों पर तैनात किया गया था व साथ ही जवान लगातार गश्त भी कर रहे थे.
परैया में शांति व सौहार्द के बीच मनी बकरीद
परैया. बाजार व ग्रामीण इलाकों में कुर्बानी का पर्व बकरीद शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हुआ. स्थानीय परैया बाजार, दखनेर, बगाही, सोलरा आदि मस्जिदों में शनिवार की सुबह लोगों द्वारा नमाज अदा की गयी. बच्चों के बीच नमाज के समय विशेष उमंग व उत्साह देखा गया. नमाज के बाद कुर्बानी की रस्म अदा की गयी. ग्रामीण मोहम्मद नौशाद ने बताया कि ईद-उल-जुहा पर्व, जिसे बकरीद के नाम से लोग जानते है इसमें अल्लाह के नाम पर बकरे की कुर्बानी दी जाती है. पूर्व में कुछ असामाजिक तत्वों के कारण हुए विवाद को देखते हुए परैया थानाध्यक्ष के द्वारा प्रखंड के सोलरा, दखनेर व परैया बाजार में सुरक्षा बलों की विशेष व्यवस्था की गयी थी.
सुबह से ही बाजार में थी चहल-पहल
बाराचट्टी. बकरीद का त्योहार बाराचट्टी व मोहनपुर में मनाया गया. इस दौरान लोगों ने मस्जिदों में नमाज अदा कर एक दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद दी. बकरीद पर्व को लेकर बाजारों में खासी चहल-पहल थी जबकि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की ओर से भी चौकसी बरती जा रही थी.
एक-दूसरे को बकरीद की दीं शुभकामनाएं
गुरारू. प्रखंड क्षेत्र में मुस्लिम भाइयों ने बकरीद का पर्व हर्षोल्लास व भाईचारा के साथ मनाया. बुधवार की सुबह करीब आठ बजे प्रखंड के विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा की गयी. साथ ही एक दूसरे को गले मिल बकरीद की मुबारकबाद दी. इस दौरान सभी जगहों पर सामाजिक व धार्मिक सौहार्द देखने को मिला. बीडीओ योगेंद्र पासवान व थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने आपसी भाईचारा कायम रहने पर दोनों समुदाय के लोगों को बधाई व धन्यवाद दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें