Advertisement
दुर्गाबाड़ी में दिनदहाड़े फल विक्रेता के बेटे को मारी गोली, जख्मी
गया : अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को स्कूटी छीनने के दौरान गोली मार दी. इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल की पहचान केदारनाथ मार्केट में थोक फल विक्रेता मोहम्मद फिरोज उर्फ बबलू के 20 वर्षीय बेटा मोहम्मद आकिब के रूप में की गयी है. जख्मी को मगध मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. […]
गया : अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को स्कूटी छीनने के दौरान गोली मार दी. इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. घायल की पहचान केदारनाथ मार्केट में थोक फल विक्रेता मोहम्मद फिरोज उर्फ बबलू के 20 वर्षीय बेटा मोहम्मद आकिब के रूप में की गयी है. जख्मी को मगध मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि न्यू कॉलोनी दुर्गाबाड़ी स्थित अपने घर से मोहम्मद आकिब सोमवार की दोपहर में बाजार जाने के लिए निकला था. कासमी मिडिल स्कूल के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसे रोक कर उसकी स्कूटी छीन ली.
जानकारी के मुताबिक, हालांकि, आकिब ने आराम से अपराधियों को स्कूटी दे दी, लेकिन भागते समय अपराधियों ने उसकी दायीं जांघ में गोली मार दी. लोगों का कहना है कि आकिब पर अपराधियों ने भागते समय दो गोलियां चलायीं. दो में से एक गोली उसकी जांघ में लग गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर स्थित दुकानों व घरों में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने में जुट गयी है. सूत्रों का कहना है कि अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने शक के आधार पर कई जगहों पर छापेमारी की है.
गोली चलने के बाद मची अफरा-तफरी
गोली चलने के बाद कासमी मिडिल स्कूल के आसपास अफरा-तफरी मच गयी. स्वराजपुरी रोड में कुछ देर के लिए जाम लग गया. मोहम्मद आकिब के घायल होने की सूचना पर पहुंचे उसके परिजन उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे. इधर, घायल के पिता फिरोज ने बताया कि उनके परिवार को किसी से रंजिश नहीं थी. उनके परिवार को सिर्फ अब तक अपने बिजनेस से ही मतलब रहा है. मोहम्मद आकिब मिर्जा गालिब कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई कर रहा है.
पुलिस का दावा, कर ली गयी है अपराधियों की पहचान
सिटी डीएसपी राजकुमार साह ने बताया कि सोमवार दोपहर सूचना मिली कि गोली मार कर एक युवक को घायल कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि आसपास के व्यापारिक प्रतिष्ठानों व मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. सिविल लाइंस थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि पुलिस को अपराधियों का पता चल चुका है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस वारदात को गजनी नामक एक स्थानीय युवक ने अपने साथियों के साथ अंजाम दिया है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement