Advertisement
तन्नू हत्याकांड में पीड़ित के पिता की हुई गवाही
गया : शहर के चर्चित तन्नू उर्फ तनीषा हत्याकांड के एक पीड़ित सूरज के पिता अरुण शर्मा की गवाही बुधवार काे हुई. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम कृष्ण बिहारी पांडेय की अदालत में सूरज के पिता अरुण शर्मा ने अपनी गवाही में कहा कि यह घटना पांच महीने पहले की है. वह बढ़ई मिस्त्री […]
गया : शहर के चर्चित तन्नू उर्फ तनीषा हत्याकांड के एक पीड़ित सूरज के पिता अरुण शर्मा की गवाही बुधवार काे हुई. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम कृष्ण बिहारी पांडेय की अदालत में सूरज के पिता अरुण शर्मा ने अपनी गवाही में कहा कि यह घटना पांच महीने पहले की है.
वह बढ़ई मिस्त्री का काम करते हैं. पत्नी ने फाेन पर जानकारी दी कि सूरज घर पर नहीं है. घर पर आने के बाद पूरे मुहल्ले में खाेजबीन की पर कहीं पता नहीं चला. मुहल्ले के ही आकाश कुमार ने बताया कि तीनाें बच्चाें काे (अंकित, सूरज व तनीषा) काे छाेटू रमानी अपनी कार में लेकर जा रहा था, उसने देखा है. आकाश ने यह भी बताया कि गाड़ी सिंगरा स्थान की आेर पहाड़ी पर ले जा रहा था. जब वह छाेटू रमानी के घर पर गये ताे न वह घर पर था आैर ना ही उसकी गाड़ी घर पर थी.
दूसरे दिन सुबह जब तीनाें बच्चाें काे खाेजने निकले ताे सूरज काे आते देखा. सूरज ने बताया कि अंकित काे मार कर फेंक दिया है. आैर तनीषा के साथ दुष्कर्म कर उसे भी मार कर फेंक दिया है. फिर खिरियावां गये ताे गंभीर हालत में अंकित मिला आैर शाम काे संजय कुमार उर्फ भाेलू ने बताया कि उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म कर उसे डीएम काेठी के पीछे फेंक दिया है.
अरुण ने का कि वह छाेटू रमानी काे पहचानते हैं. वह उनके मुहल्ले में ही रहता है आैर कई मामले में वह पहले भी जेल जा चुका है. वह अपराधी प्रवृत्ति का है. अभियाेजन पक्ष की आेर से इस मामले में विशेष लाेक अभियाेजक कैसर सर्फुद्दीन व कमलेश कुमार सिन्हा तथा बचाव पक्ष की आेर से अनडिफेंडेंट अधिवक्ता ललित कुमार गुप्ता ने जिरह की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement