Advertisement
नादरागंज में रोड जाम का हुआ विरोध, दो पक्ष भिड़े
गया : पेयजल संकट को लेकर नादरागंज में लोगों ने शनिवार को सड़क जाम की. लोगों का कहना था कि नगर निगम से हर बार सिर्फ आश्वासन दिया जाता है. लेकिन, मांगे पूरी नहीं की जाती हैं. टैंकर से पानी निगम से दिया जा रहा उससे जरूरत पूरी नहीं हो रही है. इस दौरान जाम […]
गया : पेयजल संकट को लेकर नादरागंज में लोगों ने शनिवार को सड़क जाम की. लोगों का कहना था कि नगर निगम से हर बार सिर्फ आश्वासन दिया जाता है. लेकिन, मांगे पूरी नहीं की जाती हैं. टैंकर से पानी निगम से दिया जा रहा उससे जरूरत पूरी नहीं हो रही है. इस दौरान जाम कर रहे लोगों ने सड़क पर आगजनी भी की. जाम में फंसे लोगों को निकालने के लिए मुहल्ले के ही कुछ लोग आगे आ गये.
इस बीच जाम कर रहे व जाम हटाने पहुंचे लोगों के बीच हाथापाई हो गयी. इसमें कई लोगों को चोटें भी आयी हैं. इधर इस संबंध में सिविल लाइंस थानाध्यक्ष हरि ओझा ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर जाम कर रहे लोग व जाम विरोधियों के बीच आपस में मारपीट हुई है. घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. दोनों ओर से थाने में शिकायत की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement