बाेधगया : राेटरी क्लब के बिहार-झारखंड के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राेटेरियन विवेक कुमार रोटरी क्लब बोधगया में रविवार काे अॉफिसियल विजिट पर पहुंचे. यहां उन्हाेंने जेन अमिताभ स्कूल में पाैधारोपण किया. क्लब की आेर से बाेधगया में किये जा रहे कामकाज की समीक्षा की. उन्हाेंने कहा कि यहां आैर भी उत्साह व लगन से काम करने की जरूरत है.
यहां देश-विदेश के लाेग आते हैं, जो क्लब के बारे में जानेंगे. राेटरी क्लब हमेशा समाजसेवा के क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर भागीदार हाेता हैं. हमें यही साेच कर काम करना हाेगा. इस मौके पर राेटरी के एडीजी महमूद आलम, राेटरी क्लब, बाेधगया के अध्यक्ष राेटेरियन रणविजय सिंह, सचिव देवेंद्र पाठक, दीपक कुमार, डॉ एएन तरवे, आनंद विक्रम, विवेक कुमार कल्याण, डॉ राजेश कुमार राजू, राेटेरियन सुषमा कुमारी, निसार अहमद, डॉ कमलेश कुमार, राहुल केशव, उत्तम कुमार, ब्रजेश कुमार व राजेश वर्मा सहित अन्य माैजूद थे.