Advertisement
बीएड के भवन को आइआइएम को सौंपने को लेकर छात्रों ने वीसी को घेरा
बोधगया : मगध विश्वविद्यालय कैंपस स्थित शिक्षा विभाग के भवन के दो तल्लों के कमरों को आइआइएम बोधगया के हवाले किये जाने के मसले को लेकर शनिवार को विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने कुलपति का घेराव किया. छात्रों ने वीसी से मांग की है कि बीएड व एमएड के विद्यार्थियों के लिए निर्मित भवन […]
बोधगया : मगध विश्वविद्यालय कैंपस स्थित शिक्षा विभाग के भवन के दो तल्लों के कमरों को आइआइएम बोधगया के हवाले किये जाने के मसले को लेकर शनिवार को विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने कुलपति का घेराव किया. छात्रों ने वीसी से मांग की है कि बीएड व एमएड के विद्यार्थियों के लिए निर्मित भवन को आइआइएम बोधगया को सौंपे जाने से शिक्षा विभाग के स्टूडेंट्स की पढ़ाई प्रभावित होगी व ऐसी परिस्थिति में शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों के लिए समुचित व्यवस्था करनी होगी.
हालांकि, इस दौरान कुलपति ने छात्रों को बताया कि शिक्षा विभाग के भवन को सरकार ने आइआइएम को सौंपा है व इसके बदले में शिक्षा विभाग के लिए पास में ही दूसरी बिल्डिंग बनाने का काम जारी है. छात्रों को बताया गया कि यह निर्णय एमयू के सिंडिकेट व सीनेट का भी रहा है. कुलपति का घेराव करनेवालों में विद्यार्थी परिषद के मुकेश सिन्हा, सौरभ कुमार, सुबोध कुमार पाठक, सूरज सिंह, विश्वेश कुमार, पवन मिश्रा, सुशील कुमार, सूरज तूफान, अजीत सिंह , अमन मिश्रा व अन्य शामिल थे.
गणित विभाग में भी किया प्रदर्शन
विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने गणित विभाग के छात्रों के साथ मिलकर गणित विभाग में भी प्रदर्शन किया. छात्रों ने विभाग द्वारा दिये जाने वाले इंटरनल मार्क्स में संशोधन की मांग की व कहा कि थर्ड सेमेस्टर के चार पेपरों के इंटरनल मार्क्स से असंतुष्ट हैं. इस कारण फिर से मूल्यांकन कर संशोधित नंबर दिये जाएं. छात्रों की टोली पहले गणित के विभागाध्यक्ष प्रो मनोरंजन कुमार सिंह से इसकी मांग की व बाद में विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में परीक्षा नियंत्रक डॉ बिमल प्रसाद सिंह से मुलाकात कर उक्त मांगों को रखा. इनमें छात्र सुनील कुमार, नागेंंद्र प्रसाद, मंडल कुमार, निखिल बाबू, मुकेश कुमार सिंह व अन्य छात्र शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement