गया: बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय(सीयूबी) में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(यूजीसी) द्वारा चलायी जा रही एक विशेष योजना के तहत डॉ लोकेंद्र शर्मा की नियुक्ति हुई है. इनकी नियुक्ति सीयूबी के सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंसेज के बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में सहायक प्राध्यापक के पद पर की गयी है.
सेंटर के विभागाध्यक्ष डॉ रिजवानुल हक ने बताया कि डॉ शर्मा का चयन यूजीसी-फैकल्टी रिचार्ज प्रोग्राम के तहत किया गया. इस प्रोग्राम के तहत शोध के क्षेत्र में रुचि रखने वाले प्रतिभाशाली व वचनबद्ध शोधकर्ताओं को प्रोत्साहित किया जाता है. इस योजना के तहत यूजीसी के द्वारा चयनित शोधकर्ता आयोग से सहायता प्राप्त उच्च शिक्षण संस्थानों में अपना कार्य कर सकते हैं.
डॉ हक ने कहा कि चूंकि सीयूबी यूजीसी के सारे दिशा-निर्देर्शो को पूरा करती है और यहां शोध कार्य को पूरा करने के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसलिए डॉ शर्मा ने यहां ज्वाइन कराने का निर्णय लिया गया है. सीयूबी के जन संपर्क अधिकारी मुहम्मद मुदस्सीर आलम ने कहा है कि डॉ शर्मा ने लखनऊ के सीएसआइआर-नेशनल बोटैनिकल रिसर्च इंस्टीटय़ूट से पीएचडी किया है, जबिक उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सॉस हेल्थ साइंस सेंटर, एंटोनियो व चिल्ड्रेंस हॉस्पिटल ऑफ पिट्सबर्ग, पेनसिलवेनिया व यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका से पोस्ट डाक्टरल रिसर्च किया है और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई इनाम व उपाधि प्राप्त किया है.
डॉ शर्मा ने कई लेख भी लिखे हैं और इनके लिखे हुए लेख दुनिया के जाने-माने जर्नल्स में छप चुके हैं. श्री मुदस्सीर ने कहा कि अपने शोध कार्य को जारी रखने के लिए डॉ शर्मा को यंग साइंटिस्ट योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलाजी से 25 लाख रुपये का अनुदान भीमिला है.