Advertisement
बरामदे में आराम से सोते रहे घरवाले चोर उड़ा ले गये छह लाख का सामान
चोर घर की छत पर चढ़ कर सीढ़ी से कमरे में घुसे घर की दीवार के पास से एक जोड़ी चप्पल बरामद थैली से चाबी निकाली आराम से अलमारी खोली और निकाल लिया सारा सामान गया : शहर के राजेंद्र आश्रम मुहल्ले में गुरुवार रात एक घर के बरामदे में परिजन सोते रहे और चोर […]
चोर घर की छत पर चढ़ कर सीढ़ी से कमरे में घुसे
घर की दीवार के पास से एक जोड़ी चप्पल बरामद
थैली से चाबी निकाली आराम से अलमारी खोली और निकाल लिया सारा सामान
गया : शहर के राजेंद्र आश्रम मुहल्ले में गुरुवार रात एक घर के बरामदे में परिजन सोते रहे और चोर कमरे से 20 हजार रुपये समेत छह लाख के समान चुरा ले गये.
पीड़ित एक दैनिक अखबार में काम करनेवाले गुलाम मोहम्मद ने बताया कि बरामदे व घर के अन्य कमरे में परिजन सोये हुए थे. गुरुवार की देर रात घर की दीवार के सहारे चोर छत पर पहुंचे और सीढ़ी से होकर कमरे के अंदर चले गये. एक कमरा में ताला नहीं लगा कर सिर्फ कुंडी लगाया गया था. उन्होंने बताया कि सुबह जब उनकी पत्नी घर के अंदर गयी, तो देखा कि अलमारी का पूरा सामान बिखरा पड़ा है.
गहने, नकदी व दो स्मार्ट मोबाइल फोन गायब हैं. पत्नी के हल्ला करने पर सब लोग अंदर-बाहर देखने लगे, तो बाहर दीवार के पास एक जोड़ी चप्पल मिला. उन्होंने बताया कि इससे यह पूरा अंदेशा है कि चोर दीवार के सहारे ही घर के अंदर घुसे होंगे
.
सीसी कैमरे के फुटेज में दिख रहा एक युवक
सिविल लाइंस थानाध्यक्ष हरि ओझा व अन्य पुलिस पदाधिकारी जांच के लिए राजेंद्र आश्रम स्थित पीड़ित के घर पहुंचे. पीड़ित परिवार की मांग पर डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया. चप्पल सूंघने के बाद डॉग गली से मेन रोड तक गया और वापस पीड़ित के घर पर लौट आया.
सूत्रों का कहना है कि सड़क किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज में खाली पैर पीछे बैग लिये एक लड़का गली से आधी रात को निकल रहा है. पुलिस को शक है चोरी की घटना को अंजाम देने में इसी का हाथ हो सकता है. सूत्रों का कहना है कि जिस सफाई से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.
उससे साफ प्रतीत होता है कि चोर पहले से इनके घर का मुआयना कर चुके थे. परिवार के सदस्यों के अनुसार, चोर को यह भी पता था कि अलमारी की चाबी कहां रखी है. फ्रीज के बगल में लटकाये गये एक थैली में चाबी थी. बिना शोर-गुल के ही चोर ने आराम से अलमारी खोला और सामान निकाल लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement