12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम तोड़ने पर हुई मारपीट, पांच जख्मी

मानपुर :पेड़ से आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद व मारपीट में पांच जख्मी हो गये. सभी घायलों को सीएचसी मानपुर में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि भोरेे पंचायत के बड़की नीमा गांव में मुनेश्वर चौहान के बेटे दुर्गा चौहान पास के ही एक बगीचे में आम तोड़ रहा था. आम की […]

मानपुर :पेड़ से आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद व मारपीट में पांच जख्मी हो गये. सभी घायलों को सीएचसी मानपुर में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि भोरेे पंचायत के बड़की नीमा गांव में मुनेश्वर चौहान के बेटे दुर्गा चौहान पास के ही एक बगीचे में आम तोड़ रहा था.
आम की रखवाली कर रहे व्यक्ति ने विरोध किया तो दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गयी. इसी बीच आम की रखवाली कर रहे व्यक्ति के परिजन मौके पर जुट गये और दुर्गा चौहान की पिटाई कर दी.
मारपीट की घटना की भनक लगते ही दुर्गा चौहान के पिता मुनेश्वर चौहान, मां बेदामी देवी, भाई चंदन कुमार व भाभी पुनिया देवी भी मौके पर पहुंची गयी. आरोप है कि बगीचे की रखवाली कर रहे लोगों ने दुर्गा चौहान के परिजनों को भी नहीं बख्शा और लाठी-डंडे से पीट-पीट कर उन्हें भी जख्मी कर दिया. घायल हुए लोगों के परिजनों ने मुफस्सिल थाना में न्याय की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें