बोधगया: गया-डोभी मार्ग पर दोमुहान के पास बुधवार को बाइक की टक्कर से शेरघाटी के फजलाहा गांव के रहनेवाले राजो पासवान की मौत हो गयी. वह मगध विश्वविद्यालय परिसर में एक भवन निर्माण कार्य में मजदूर के रूप में काम करने जा रहा था.
सड़क पार करते वक्त काफी तेज गति से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी. इससे राजो पासवान के सिर व पैर में काफी चोट लगी.
वहीं, बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति भी घायल हो गया. मगध विश्वविद्यालय थाने की पुलिस ने दोनों को ऑटो से मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां राजो पासवान को मृत घोषित कर दिया गया. घटना स्थल बोधगया थाना क्षेत्र में पड़ने के कारण बोधगया पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया. उधर, बाइक पर सवार घायल व्यक्ति अस्पताल से रेफर करा कर अन्यत्र चला गया. पुलिस उसे तलाशने में जुटी है. बाइक को एमयू थाने की पुलिस ने जब्त कर ली. पुलिस के मुताबिक, राजो पासवान को पांच बेटियां व एक छोटा बेटा है. वह मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था.