12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं टायर जला, तो कहीं बांस का बल्ला लगा कर जाम की सड़क

कई जगहों पर दुकानदारों व बंद समर्थकों में बनी झड़प की स्थिति गया : एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ भारत बंद के समर्थन में सोमवार को प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सड़क पर जम कर उत्पात मचाया. पुलिस को इन्हें रोकने के लिए कई जगहों पर बल प्रयोग करना पड़ा. बंद समर्थकों ने मेन […]

कई जगहों पर दुकानदारों व बंद समर्थकों में बनी झड़प की स्थिति

गया : एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ भारत बंद के समर्थन में सोमवार को प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सड़क पर जम कर उत्पात मचाया. पुलिस को इन्हें रोकने के लिए कई जगहों पर बल प्रयोग करना पड़ा. बंद समर्थकों ने मेन रोड में, आजाद पार्क के पास, शहमीरतक्या, बाइपास, मानपुर, गेवाल बिगहा, रामपुर, गया कॉलेज मोड़ आदि जगहों पर टायर जला कर रोड को जाम कर दिया. इनमें कई जगहों पर बांस का बल्ला लगा कर सड़क को अवरुद्ध किया गया था.
हालात बिगड़ते देख पुलिस कार्रवाई पर उतरी, तो बंद समर्थक भाग खड़े हुए. उत्पात मचाने, आम लोगों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व भड़काऊ भाषण देने के आरोप में दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही आधा दर्जन से अधिक टेंपो, जीप व ट्रेक्टर जिस पर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाये गये थे, जिसे जब्त किया गया. प्रदर्शनकारियों के हंगामा व उत्पात से आमलोगों को काफी परेशानी हुई. जगह-जगह बंद समर्थक दुकानों, ठेला, खोमचे वालों से लूटपाट करते देखे गये.
कई जगहों पर समर्थक ठेेला के सामान को फेंक भी दिया. वहीं, स्टेशन रोड में कई दुकानों में लूटपाट व बोर्ड आदि को तोड़ दिया. इस दौरान कई जगहों पर दुकानदारों व बंद समर्थकों में झड़प की स्थिति भी बन गयी. पुलिस ने तुरंत पहुंच कर स्थिति को संभाला.
उधर, जनता दल यू शरद गुट के भी कार्यकर्ताओं ने बंद को समर्थन दिया. नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. बंद के समर्थन में प्रदेश महासचिव मुरारी सिंह चंद्रवंशी, जिलाध्यक्ष रवि वर्णवाल, अजीत गोप, नन्हे खान, संजय चंद्रवंशी, मनोज कुमार, राजेंद्र यादव शामिल थे. वहीं, राजद के जिला महासचिव प्रवीण शर्मा व भंटा पासवान ने अपने समर्थकों के साथ बंद को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी.
किसी को नुकसान पहुंचाने की नहीं है छूट : डीएम
डीएम अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात कहने व रखने का सभी को हक है. संवैधानिक तरीके से अपनी बात कहने पर प्रशासन उनकी आवाज को उचित माध्यम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभायेग. किसी को भी नुकसान पहुंचाने की छूट नहीं दी जा सकती है. कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेने पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करने से भी पीछे नहीं हटेगा. जीआरपी से सूचना मिलने पर सभी अधिकारियों ने स्टेशन की जांच की है. उन्होंने कहा कि यहां बंद समर्थकों द्वारा काफी उत्पात मचाया गया है. बंद के समर्थन में प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किये गये लोगों की जांच की जा रही है. सही लोगों को छोड़ दिया जायेगा.
नहीं चलने दी साइकिल
बंद समर्थकों ने साइकिल, बाइक, कार व ऑटो तक को शहर में नहीं चलने दिया. प्रदर्शन के दौरान कोई अगर मिल जाता, तो उसकी बाइक या साइकिल की हवा तक खोलने से प्रदर्शनकारी पीछे नहीं हटते. इससे शहर में आमलोगों को अपने जरूरी काम के लिए बाहर निकलने में काफी परेशानी हुई.
दिन भर बेचैन रहे अधिकारी
बंद समर्थकों के उत्पात से प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी दिन भर बेचैन दिखे. बंद समर्थकों की कई टोलियां विभिन्न जगहों पर विरोध-प्रदर्शन कर रहीं थीं. कई जगहों पर डीआइजी विनय कुमार ने खुद ही कमान संभाल रखी थी. इसके अलावा जहां भी जाम करने या फिर तोड़फोड़ करने की सूचना मिल रही थी, वहां सिटी एसपी गौरव मंगला, एएसपी बलिराम चौधरी, डीएसपी आलोक कुमार सिंह व एसडीओ विकास कुमार जायसवाल तुरंत ही पहुंच रहे थे. अधिकारी एक जगह जाम हटा भी नहीं पा रहे थे कि दूसरी जगह से हंगामा होने की सूचना मिल जा रही थी. इसके अलावा थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में कमान संभाले हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें