23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुद्ध जयंती पर नाइट मेडिटेशन की छूट

बोधगया : भगवान बुद्ध की जयंती (वैशाख पूर्णिमा) पर महाबोधि मंदिर परिसर में विशेष पूजा का आयोजन होगा. साथ ही, मंदिर परिसर में दो दिन तक रात्रि साधना (नाइट मेडिटेशन) की छूट दी जायेगी. 13 व 14 मई की रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट मेडिटेशन की विशेष सुविधा मिलेगी. इसके लिए […]

बोधगया : भगवान बुद्ध की जयंती (वैशाख पूर्णिमा) पर महाबोधि मंदिर परिसर में विशेष पूजा का आयोजन होगा. साथ ही, मंदिर परिसर में दो दिन तक रात्रि साधना (नाइट मेडिटेशन) की छूट दी जायेगी. 13 व 14 मई की रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट मेडिटेशन की विशेष सुविधा मिलेगी. इसके लिए सोमवार से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. यह निर्णय बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति (बीटीएमसी) ने लिया है.

नाइट मेडिटेशन करने के इच्छुक श्रद्धालुओं को बीटीएमसी कार्यालय में जरूरी कागजात (पहचान पत्र) के साथ रजिस्ट्रेशन कराना होगा. मंदिर के मुख्य पुजारी भिक्खु चालिंदा ने बताया कि मंदिर परिसर में गत वर्ष सात जुलाई को हुए बम विस्फोट के बाद से नाइट मेडिटेशन पर रोक लगी थी. हालांकि, गत वर्ष 2 से 12 दिसंबर तक आयोजित त्रिपिटक चैंटिंग के दौरान 50 श्रद्धालुओं के एक दल को नाइट मेडिटेशन की इजाजत दी गयी थी. लेकिन, साधना करने कोई नहीं आया था.

उन्होंने बताया कि बुद्ध जयंती समारोह के बाद मंदिर परिसर में पहले की तरह नाइट मेडिटेशन पर रोक लगी रहेगी. ऐसे बच्चों को मिलेगा उपहार. बीटीएमसी ने बुद्ध जयंती के दिन सरकारी अस्पतालों (मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, प्रभावती अस्पताल व जयप्रकाश नारायण) में जन्म लेनेवाले बच्चों को पांच-पांच सौ रुपये का उपहार भेंट करने का निर्णय लिया है.

इन अस्पतालों में मरीजों के बीच फल, बिस्कुट व ब्रेड भी बांटे जायेंगे. बीटीएमसी कार्यालय के अनुसार, बुद्ध जयंती (14 मई) पर पूजा-अर्चना के बाद बीटीएमसी की पत्रिका ‘प्रज्ञा’ का विमोचन किया जायेगा. साथ ही, बौद्ध महोत्सव-2014 के आयोजन का डीवीडी भी लांच किया जायेगा. इसके अलावा 13 से 15 मई तक बौद्ध श्रद्धालुओं के लिए गया स्टेशन से बोधगया के लिए नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध करायी जायेगी.

जयंती समारोह की शुरुआत बुधवार की सुबह 6:30 बजे 80 फुट बुद्ध प्रतिमा से महाबोधि मंदिर तक शोभायात्र के साथ होगी. समारोह में मुख्य अतिथि बिहार पर्यटन विभाग के मुख्य सचिव बी प्रधान, सम्मानित अतिथि आयुक्त आरके खंडेलवाल व विशिष्ट अतिथि एसएसपी निशांत कुमार तिवारी होंगे. स्वागत भाषण गया के डीएम सह बीटीएमसी के पदेन अध्यक्ष बाला मुरुगन डी करेंगे. उधर, बुद्ध जयंती समारोह में शामिल होने के लिए रविवार से ही महाराष्ट्र व अन्य प्रांतों से श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है. मंदिर परिसर व बाहरी क्षेत्र को पंचशील पताकों से सजाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें