गया: मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के दुबहल गांव के रहनेवाले ललन सिंह की हत्या के आरोपित वरुण यादव व उसके बेटा सुमित यादव उर्फ गुन्नू और भगीना सागर यादव ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर (समर्पण) कर दिया.
अदालत ने तीनों को न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया. इसके पहले उक्त हत्याकांड में तरुण यादव व सौरभ यादव उर्फ गोलू, अनूप यादव, अरुण यादव व दीपक यादव सरेंडर कर चुके हैं.
इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर सह इंस्पेक्टर ब्रज बिहारी पांडे ने बताया कि ललन सिंह हत्याकांड में 10 में से आठ आरोपित कोर्ट में समर्पण कर चुके हैं. अब मगध मेडिकल थाने के गोपी बिगहा की रहनेवाली फूलमंती देवी व नैली के रहनेवाले विद्यानंद उर्फ सिंटू वर्मा फरार हैं. इनकी संपत्ति को कुर्क करने के लिए कोर्ट से वारंट लिया गया है. शुक्रवार को इनकी संपत्ति कुर्क करने के लिए कार्रवाई की जायेगी. हालांकि, दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि चार मई को दुबहल गांव के ललन सिंह की गोली मार हत्या कर दी गयी थी.