19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिल्प उद्योग के प्रोत्साहन को सरकार कटिबद्ध : डॉ सिद्धार्थ

गया : शिल्प उद्योग को बाजार तक पहुंचाने का सरकारी स्तर पर हर संभव प्रयास किया जा रहा है. देश-विदेश के नामी गिरामी शिल्पकारों को बुला कर मगध के शिल्पकारों को प्रशिक्षण देने का भी प्रयास किया जा रहा है. ये बातें चाणक्यपुरी कॉलोनी स्थित होटल विष्णु विहार के सभागार में दो दिवसीय मगध के […]

गया : शिल्प उद्योग को बाजार तक पहुंचाने का सरकारी स्तर पर हर संभव प्रयास किया जा रहा है. देश-विदेश के नामी गिरामी शिल्पकारों को बुला कर मगध के शिल्पकारों को प्रशिक्षण देने का भी प्रयास किया जा रहा है. ये बातें चाणक्यपुरी कॉलोनी स्थित होटल विष्णु विहार के सभागार में दो दिवसीय मगध के शिल्प वर्तमान व भविष्य विषय पर आयोजित कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में उद्योग विभाग के प्रधान सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने कहीं.

इस मौके पर मगध प्रमंडल के आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि शिल्प उद्योग को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगी. इससे पूर्व डॉक्टर सिद्धार्थ ने उक्त कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन किया. कार्यशाला का संचालन आयोजक संस्था के उप निदेशक अशोक कुमार सिन्हा कर रहे थे. कार्यशाला को पटना आर्ट कॉलेज के प्रोफेसर श्याम शर्मा, कला समीक्षक मनोज कुमार बच्चन, विनय कुमार सहित कई समीक्षकों ने संबोधित किया. कार्यशाला में पत्थर व लकड़ी से बनायी गयी दर्जनों कलाकृतियां प्रदर्शनी के लिए लगायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें