गया: विष्णुपद व महाबोधि मंदिर की सुरक्षा दुरुस्त करने के बाद अब प्रशासन की नजर गया रेलवे स्टेशन है. देश-दुनिया के कोने-कोने से आनेवाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलवे स्टेशन की पहरेदारी कड़ी करने की योजना बनायी जा रही है.
इस बाबत सोमवार को समाहरणालय में जिलाधिकारी बाला मुरुगन डी ने रेलवे स्टेशन, विष्णुपद मंदिर व महाबोधि मंदिर के देख-रेख से जुड़े वरीय अधिकारियों के साथ घंटों बैठक की. इस दौरान डीएम ने तीनों स्थानों पर की गयी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. डीएम ने अधिकारियों से कहा कि सुरक्षा-व्यवस्था में कोई चूक नहीं होनी चाहिए. संसाधन की कमी नहीं है.
बेहतर सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति तुरंत करायी जायेगी. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि 2013 में पितृपक्ष मेला में देश-विदेश से आने वाले पिंडदानियों को गया व बोधगया में बेहतर सुरक्षा दी गयी. इससे वे अच्छा संदेश लेकर गये थे. इस बार भी उससे बेहतर कोशिश की जाय, इस पहलू पर अभी से ही काम करना शुरू कर दें. गया रेलवे स्टेशन की सुरक्षा और दुरुस्त करनी जरूरी है. डीएम ने कहा कि 16 मई के बाद फिर मीटिंग होगी. इस मौके पर मौजूद एएसपी अशोक कुमार सिंह को डीएम ने रात में विष्णुपद मंदिर, महाबोधि मंदिर व रेलवे स्टेशन की सुरक्षा का औचक निरीक्षण करने करने का निर्देश दिया.
बैठक में महाबोधि प्रबंधकारिणी समिति के सचिव एन दोरजी, विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष अमर नाथ धोकड़ी, डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार, डीएम के विशेष कार्य पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.