बोधगया: कालचक्र मैदान में आयोजित नौ दिवसीय रामकथा का प्रवचन रविवार को समाप्त हो जायेगा. रामकथा को सुनने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
वैसे तो सुरक्षा को लेकर आयोजन के पहले दिन से ही पुलिस की तैनाती की गयी है, पर अब प्रशासन ने सादे लिबास में व मेटल डिटेक्टर के साथ बम निरोधक दस्ते को भी तैनात कर दिया है. इसकी तैनाती से सुरक्षा और पुख्ता हो गया है.